BHU में दीपावली के बाद काउंसलिंग की तैयारी, जल्द जारी होगा प्रवेश परीक्षा परिणाम

BHU में दीपावली के बाद काउंसलिंग की तैयारी, जल्द जारी होगा प्रवेश परीक्षा परिणाम

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में यूजी (स्नातक), पीजी (परास्नातक) में प्रवेश के लिए दीपावली के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह तक एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा सकता है। बीएचयू में यूजी में 23 और …

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में यूजी (स्नातक), पीजी (परास्नातक) में प्रवेश के लिए दीपावली के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह तक एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा सकता है।

बीएचयू में यूजी में 23 और पीजी में 94 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई गई। देश भर से करीब चार लाख से अधिक आवेदन आए थे। 9 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा खत्म होने के बाद अब वाराणसी समेत अन्य जगहों के अभ्यर्थियों को एनटीए की ओर से पाठ्यक्रम के अनुसार आंसर की (Answer Key) के जारी होने का इंतजार है।

नियमानुसार एनटीए की ओर से आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब में नियमानुसार कोई पक्ष है तो वह भी रखने का मौका दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक उत्तर कुंजी जारी होने और फिर इस महीने के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश परीक्षा परिणाम भी जारी हो सकता है।

ताजा समाचार

UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन
प्रयागराज: जिले में निराश्रित गोवंश को संरक्षण प्रदान का योगी सरकार का सौ फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा, जनता को मिली इस समस्या से निजात!
Farrukhabad: नवनिर्मित भवत की छत से गिरकर युवक की मौत…दोस्तों ने गाड़ दिया शव, चार हिरासत में
Video गोंडा: आग लगने से ट्रैक्टर जलकर राख, युवक झुलसा
इन चीज़ों को ट्रैवलिंग के दौरान रखें साथ, यात्रा का उठा पाएंगे लुत्फ