Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद

Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकयें पूरी कर रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरु कर दिया गया।

इस दौरान पीडीए के सचिव और पुलिस एवं प्रशासनिक महकमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पीडीए के दो बुलडोजरों ने जावेद के दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु कर मकान की बाहरी दीवार को ध्वस्त कर दिया।

(प्रयागराज में हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर के बाहर चस्पा नोटिस)

इसके बाद मकान के भीतरी हिस्से में कुछ लोगों के मौजूद होेने की आशंका के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को थोड़ी देर के लिये रोक दिया गया। पुलिस एवं पीडीए के अधिकारियों ने मकान के अंदर प्रवेश कर यह सुनिश्चित किया कि मकान गिराये जाते समय कोई अंदर न रहे।

इस बीच मकान के अंदर मौजूद सामान को भी मजदूरों की मदद से बाहर निकलवा कर सूचीबद्ध किया गया। गौरतलब है कि पीडीए ने जावेद के घर पर शनिवार को ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। नोटिस में उसका मकान पीडीए की जरूरी मंजूरी लिये बिना बनाये जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गयी है।

मकान को ध्वस्त करने की तैयारियों के चलते पीडीए के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और पीएसी की एक एक कंपनी के अलावा कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। मकान ध्वस्त किये जाने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

जावेद पंप के मकान को ध्वस्त किये जाने के दौरान पीडीए के अला अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस के भी वरिष्ठ अधिकारी भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई वाले स्थान पर पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने जावेद पंप को शनिवार को ही हिरासत में लिया था।

पढ़ें-प्रयागराज सहित यूपी के अन्य जिलों में हुए हिंसा के उपद्रवियों के खिलाफ चलेगा बुलडोजर, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

ताजा समाचार

हिजबुल्लाह ने बदले की कार्रवाई के तहत उत्तरी इजराइल में रॉकेट दागे, घटनाक्रम पर नजर रख रहा अमेरिका 
बरेली: रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, परिवार में कोहराम
मुरादाबाद : बिजली व्यवस्था के दावे धराशायी, उपकरण बदलने के बाद भी नहीं रुका फाल्ट होने का सिलसिला
रूसी जेलों में बढ़ रही अमेरिकी बंदियों की संख्या, रिहाई की तस्वीर साफ नहीं
मेरठ: क्रांतिधरा से PM मोदी करेंगे UP में लोकसभा चुनाव का शंखनाद, पहली बार मंच पर साथ दिखेंगे जयंत
कबीर खान की वेबसीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में शाहरुख खान ने फ्री में किया था काम