प्रयागराज: शिक्षक भर्ती के अवशेष पैनल में चयनित अभ्यर्थियों ने की विद्यालय आवंटन की मांग

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती के अवशेष पैनल में चयनित अभ्यर्थियों ने की विद्यालय आवंटन की मांग

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 में अवशेष पैनल में चयनित अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन की मांग की है। अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 में अवशेष पैनल में चयनित अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन की मांग की है। अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रथम सूची में चयनित शिक्षकों के पदस्थापन के बाद कई सीटें खाली रह गई हैं। उन रिक्त पदों को अवशेष पैनल से भरा जाता है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक रुचि नहीं ले रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 6800 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर परिवर्तन चौक पर किया प्रदर्शन