प्रयागराज : एसटीएफ ने दबोचे दो तस्कर, बरामद हुई 3.40 लाख की जाली करेंसी

प्रयागराज : एसटीएफ ने दबोचे दो तस्कर, बरामद हुई 3.40 लाख की जाली करेंसी

प्रयागराज, अमृत विचार। जाली करेंसी बड़ी समस्या बनती जा रही है। देश में सीमापार से बड़े पैमाने पर इसे लेकर खपाया जा रहा है। ऐसे ही नेटवर्क में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नकली करेंसी की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी जाली करेंसी सप्लाई …

प्रयागराज, अमृत विचार। जाली करेंसी बड़ी समस्या बनती जा रही है। देश में सीमापार से बड़े पैमाने पर इसे लेकर खपाया जा रहा है। ऐसे ही नेटवर्क में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नकली करेंसी की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी जाली करेंसी सप्लाई करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह से जुड़े हैं। एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपियों में एक प्रतापगढ़ का और दूसरा मऊआइमा का रहने वाला है। इनके पास से 3.40 लाख की जाली करेंसी बरामद हुई है।

एसटीएफ के सीओ नवेन्दु कुमार कुमार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के गिरोह के सदस्यों को सर्विलांस के जरिए ट्रैक किया जा रहा था। जब गिरोह के दो सदस्य नकली नोटों की खेप लेकर यहां पहुंचे तो गुरुवार को नैनी में उन्हें दबोच लिया गया।

पकड़े गए तस्करों में मदन लाल पुत्र दयाशंकर निवासी महेशपुर थाना लालगंज प्रतापगढ और बबलू चौरसिया पुत्र शंकर लाल चौरसिया निवासी थम्मन का पुरवा, कल्यानपुर थाना मऊआइमा हैं। पूछताछ में दोनों शातिरों ने कबूल किया कि वह एक साल से जाली करेंसी सप्लाई कर रहे हैं। 40 हजार रुपये के असली नोट देने पर एक लाख की जाली करेंसी उन्हें मिलती है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : मुख्य सचिव का निर्देश- 14 अगस्त को तिरंगा लेकर निकाली जाए मौन यात्रा