प्रयागराज : पुलिस ने लेखपाल भर्ती पेपर लीक होने से किया इनकार, सपा ने लगाया था आरोप

प्रयागराज : पुलिस ने लेखपाल भर्ती पेपर लीक होने से किया इनकार, सपा ने लगाया था आरोप

प्रयागराज, अमृत विचार। रविवार को आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। इस आरोप से प्रयागराज पुलिस ने साफ़ इनकार किया है। हालांकि मामले जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सपा ने ट्वीट कर कहा था कि अगर सीएम सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित नहीं करा पा रहे …

प्रयागराज, अमृत विचार। रविवार को आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा में समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। इस आरोप से प्रयागराज पुलिस ने साफ़ इनकार किया है। हालांकि मामले जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सपा ने ट्वीट कर कहा था कि अगर सीएम सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित नहीं करा पा रहे हैं तो वह इस्तीफा दे दें।

बता दें कि शहर के करेली इलाके के चेतना गर्ल्स कॉलेज में नकल कराए जाने के आरोप लगे थे। उधर, सपा के आरोपों पर प्रयागराज पुलिस ने कहा कि एक केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने एक महिला अभ्यर्थी को नकल कराए जाने का आरोप लगाया था। अभ्यर्थियों ने कुछ हंगामा भी किया था, अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था। पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हंगामा करने वाले और आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी नकल कराने वालों की जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। फिर भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं , उन्होंने पेपर लीक के आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ विवाद हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के जिला बदर तक पहुंचा