प्रयागराज: अचानक तेज आंधी और बारिश से प्रभावित हुई हवाई सेवा, कई फ्लाइट रद्द

प्रयागराज: अचानक तेज आंधी और बारिश से प्रभावित हुई हवाई सेवा, कई फ्लाइट रद्द

प्रयागराज। सोमवार की शाम अचानक तेज आंधी और बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इससे कुछ सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं। बमरौली प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सोमवार को आंधी और पानी के चलते रद कर दी गई। इससे एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्रियों को असुविधा भी …

प्रयागराज। सोमवार की शाम अचानक तेज आंधी और बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इससे कुछ सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं। बमरौली प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सोमवार को आंधी और पानी के चलते रद कर दी गई। इससे एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्रियों को असुविधा भी हुई।

वहीं राजधानी लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई। बमरौली एयरपोर्ट टर्मिनल के मैनेजर कार्तिक श्याम ने बताया कि प्रयागराज से शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट थी लेकिन शाम को आंधी और बारिश के चलते यह फ्लाइट साढ़े तीन घंटे देरी से उड़ान भरी।

मौसम सही होने के बाद रात 08:30 बजे यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हुई। इसी तरह रायपुर जाने वाली फ्लाइट भी देरी से उड़ान भर सकी।

पढ़ें- आगरा: मंगलवार सुबह निकली तेज धूप, मौसम विभाग ने जताई आंधी और बारिश की संभावना