हल्द्वानी: चुनौती बने चर्चित मामले, खुलासों पर निगाह

हल्द्वानी: चुनौती बने चर्चित मामले, खुलासों पर निगाह

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के चर्चित ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल और अरबपति किसान हंसा दत्त जोशी की मौत के मामलों को खोलना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। खास बात यह है कि दोनों ही मामलों में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है, और पीड़ित पक्षों के साथ ही लोगों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के चर्चित ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल और अरबपति किसान हंसा दत्त जोशी की मौत के मामलों को खोलना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। खास बात यह है कि दोनों ही मामलों में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है, और पीड़ित पक्षों के साथ ही लोगों की निगाह इनके खुलासे पर लगी है। लेकिन पुलिस अधिकारी अभी तक ठोस सुबूत न मिलने की बात कहकर फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच हो रही है। खुलासा ठोस साक्ष्यों के आधार पर ही होगा।

सवालों में घिरे नामजद आरोपी, क्या क्लीन चिट देगी पुलिस-हंसा दत्त हत्याकांड
रिटायर्ड पोस्टमास्टर हंसा दत्त जोशी की मौत की गुत्थी रोजाना उलझती जा रही है। रविवार को चर्चा रही कि पुलिस को इस केस के नामजद आरोपियों के खिलाफ अभी ठोस सुबूत नहीं मिल रहे, जिनके आधार पर इनकी गिरफ्तारी की जा सके। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर सुबूत नहीं मिलते हैं तो क्या पुलिस आरोपियों को क्लीन चिट दे देगी। हालांकि नामजद आरोपी पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों से घिरे हैं। कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस को भी देना है।

पुलिस के अनुसार अभी तो यह स्पष्ट होना है कि हंसा दत्त जोशी की हत्या की गई है, या उनकी गिरने से चोट लगने पर मौत हुई है। अभी किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उधर, सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंच चुकी है, जिसमें फिलहाल हत्या की तरफ इशारा नहीं मिल रहा है। सोमवार को पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आधिकारिक खुलासा करेगी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस हादसा या हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

इसके विपरीत पीड़ित पक्ष हंसा की पुत्री सौम्या ने इस मामले में शिवा और अक्षत के खिलाफ मुखानी थाने में हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती दौर में आरोपियों से पूछताछ की। लेकिन कोई ठोस आधार न मिलने पर अभी गिरफ्तारी न करने की बात कही। सौम्या का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा, उसके बाद देखा जाएगा कि आगे क्या किया जाएगा। सौम्या के अनुसार वे रविवार को एसएसपी से मिली थीं। एसएसपी ने उन्हें आने-जाने के दौरान पुलिस सुरक्षा देने की बात कही है।

सुसाइड की थ्योरी, पुलिस खाली हाथ-पवन कन्याल की मौत का मामला
ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल की मौत का मामला भी गहराता जा रहा है। पुलिस शुरुआत से इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही थी, लेकिन मौत के नौ दिन बाद पवन की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज की गई।

इस केस की जांच में किसी उल्लेखनीय तथ्य की बात करें तो पुलिस अभी तक खाली हाथ है। आवास विकास सुभाषनगर निवासी ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल 16 अगस्त से लापता हुआ था और 17 सितंबर को उसकी लाश दोगांव के पास खाई में एक गूल में मिली थी। मामले में करीब आठ दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब 25 चोटों की बात सामने आई तो परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया था। इस मामले में भी पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में हत्या के सुबूत नहीं मिले हैं।

पवन पर कुछ कर्ज था, जिसकी व्हाट्सएप चैट रिपोर्ट मिली है। दोगांव में आखिरी बार जिनके साथ पवन को देखा गया था, उनका पवन से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि पवन सड़क से नीचे गिरा होगा। हालांकि उसे गिराया भी जा सकता है। फिलहाल तो सुसाइड की थ्योरी समझने के लिए पुलिस को अभी बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि हत्या की संभावनाओं के बीच हादसे की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।