काशीपुर: मोबाइल फोन खोने के बाद हंगामा कर रहे सात युवकों का पुलिस ने काटा चालान

काशीपुर: मोबाइल फोन खोने के बाद हंगामा कर रहे सात युवकों का पुलिस ने काटा चालान

काशीपुर, अमृत विचार। फोन खोने के बाद हंगामा कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। प्रभु विहार कालोनी में एक महिला ने अपना मकान किराए पर दिया हुआ है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम कुंडेश्वरी निवासी देवेश रावत का फोन खो गया। फोन न …

काशीपुर, अमृत विचार। फोन खोने के बाद हंगामा कर रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। प्रभु विहार कालोनी में एक महिला ने अपना मकान किराए पर दिया हुआ है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम कुंडेश्वरी निवासी देवेश रावत का फोन खो गया। फोन न मिलने पर देवेश ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी फोन को लेकर हंगामा करने लगे।

इस दौरान कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने हंगामा करने की सूचना कटोराताल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा काट रहे देवेश रावत समेत मोहल्ला लाहोरियान निवासी सूरज शर्मा, , कुंडेश्वरी शिवालिक कॉलोनी निवासी दीवान सिंह, संजय रावत, पर्वतकुंज निवासी प्रताप पैगिया, प्रभात कालोनी निवासी पंकज सिंह रावत व मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सत्यम को कोतवाली ले आई। पुलिस ने सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान