पुलिस व वन विभाग नहीं बरामद कर पाया मारे गए हिरन का शव, जांच जारी

पुलिस व वन विभाग नहीं बरामद कर पाया मारे गए हिरन का शव, जांच जारी

सीतापुर। हिरन का शिकार कर उसको मारे जाने के मामले का राज घटना के दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर भले ही लोगों से पूछताछ की हो, लेकिन अभी तक न ही मारे गए हिरन का शव …

सीतापुर। हिरन का शिकार कर उसको मारे जाने के मामले का राज घटना के दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर भले ही लोगों से पूछताछ की हो, लेकिन अभी तक न ही मारे गए हिरन का शव मिला है और न ही उसके अवशेष तक मिले हैं। हालांकि पुलिस व वन विभाग का दावा है कि मारे गए हिरन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

सकरन थाना क्षेत्र के रूद्रपुर सेंमरा गांव में शुक्ररवार की शाम खेतों में भटक कर आये एक हिरन को कुछ लोगों ने शिकार कर मौत के घाट उतार दिया था ग्रामीणों द्वारा घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये वन विभाग ने आनन फानन में मौके पर जाकर खोजबीन शुरू कर दी थी। साथ ही मामले में वन विभाग द्वारा कुछ लोगों को नामजद करते हुए सकरन थाने पर तहरीर दी गयी थी।

वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ भी की थी, लेकिन अभी तक न ही हिरन का शव मिला और न ही उसके कोई अवशेष ही मिल पाए हैं। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व वन विभाग की टीमें खाली हाथ हैं। रेंजर सीके पांडेय, वन दरोगा छत्रपति सिंह चौहान, वन रक्षक अनिरूद्ध वर्मा व स्थानीय पुलिस लगातर खेतों व जंगलों में कांबिंग कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मारे गए हिरन के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-पुरस्कार की कोई कीमत नहीं होती है: आलोक कुमार