पीलीभीत: सिर से छत उड़ा कर ले गई आंधी और बारिश, लगातार बारिश से गिरने लगे कच्चे मकान

पीलीभीत: सिर से छत उड़ा कर ले गई आंधी और बारिश, लगातार बारिश से गिरने लगे कच्चे मकान

पूरनपुर, अमृत विचार। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। बारिश से कई ग्रामीणों की दीवारें भरभराकर गिर गई। जिससे ग्रामीणों के सामने काफी समस्याएं खडी हो गई। कई जगह दीवार गिरने से घायल भी हो गए,तो कहीं ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य कर …

पूरनपुर, अमृत विचार। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। बारिश से कई ग्रामीणों की दीवारें भरभराकर गिर गई। जिससे ग्रामीणों के सामने काफी समस्याएं खडी हो गई। कई जगह दीवार गिरने से घायल भी हो गए,तो कहीं ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य कर दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी बद्री गिरी के घर की अचानक टीनशेड गिर गई।जिससे काफी नुकसान हो गया। घर के लोग बाल बाल बच गए। वहीं गांव के ही लालाराम राठौर की सड़क किनारे बने मकान की अचानक दीवार गिर गई।जिससे उनको काफी क्षति हुई है।गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।

घुंघचाई चैकी क्षेत्र के गांव डूंडा निवासी मुस्ताक की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। उसके मलबे में हजारों रुपए का घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया। बमुश्किल लोगों ने मौके पर पहुंचकर नष्ट हुए सामान को बाहर निकाला। सिमरिया निवासी श्रीपाल की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे उनका हजारों रुपए का घरेलू सामान नष्ट होना बताया जा रहा है।

इसके अलावा तहसील क्षेत्र के कई गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीणों के कच्चे मकान व दीवारें गिरने से काफी नुकसान हुआ है। सभी ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है।

ताजा समाचार