पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने भगाया, बिना जांच के ठहरा दिया गलत

पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने भगाया, बिना जांच के ठहरा दिया गलत

पीलीभीत, अमृत विचार। घर में घुसकर एक युवती से गांव के दबंग ने असलहा के बल पर दुष्कर्म किया। खुद के साथ हुई दरिंदगी की तहरीर लेकर कार्रवाई की गुहार लगाने पीड़िता माधोटांडा थाने गई। मगर, पुलिस ने उसकी शिकायत पर न तो एफआईआर दर्ज की, न ही जांच। उसे थाने से ही भगा दिया। …

पीलीभीत, अमृत विचार। घर में घुसकर एक युवती से गांव के दबंग ने असलहा के बल पर दुष्कर्म किया। खुद के साथ हुई दरिंदगी की तहरीर लेकर कार्रवाई की गुहार लगाने पीड़िता माधोटांडा थाने गई। मगर, पुलिस ने उसकी शिकायत पर न तो एफआईआर दर्ज की, न ही जांच। उसे थाने से ही भगा दिया। कोई सुनवाई नहीं की। हताश पीड़िता ने अब एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

माधोटांडा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छह अगस्त को उसके माता-पिता और भाई एक दावत में दूसरे गांव गए हुए थे। वह घर पर अपनी बुजुर्ग दादी के साथ रुकी थी। देर रात करीब एक बजे वह बरामदे में सो रही थी। इस बीच गांव का ही एक शोहदा दीवार फांदकर घर में घुस आया। पीड़िता को चारपाई पर ही दबोच लिया।

इसके बाद तमंचे के बल पर धमकाते हुए कमरे में ले गया। जहां डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। दरिंदगी को अंजाम देने के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना की सूचना फोन पर अपने माता-पिता को दी गई।

इस पर परिजन भी कुछ देर में घर आ गए। उसी दिन माधोटांडा थाना पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। बिना जांच किए ही गलत ठहराते हुए भगा दिया। शोहदे व उसके परिजन से जान का खतरा बताते हुए पीड़िता ने एसपी को दुखड़ा सुनाया। मामले में एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, मचा हड़कंप