पीलीभीत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत

पीलीभीत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। सितारगंज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। परिजन के पहुंचने पर जानकारी करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक …

पीलीभीत, अमृत विचार। सितारगंज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। परिजन के पहुंचने पर जानकारी करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नौकरी दिलाने के नाम पर की चार लाख रुपये की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

हादसा रविवार रात सितारगंज हाईवे पर जहानाबाद तिराहे के पास हुआ। बाइक सवार 35 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर उसका चालक भाग गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। काफी प्रयास करने के बाद मृतक की शिनाख्त बरखेड़ा कस्बा निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर बुला लिया। फिर परिजन से युवक के बारे में जानकारी की गई।

उधर, स्थानीय लोगों से संपर्क साधकर हादसे के बारे में सुराग जुटाए गए। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। कानूनी कार्रवाई के लिए परिजन से तहरीर मांगी गई है। इस हादसे के चलते मौके पर भीड़ जमा रही, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत

ताजा समाचार

'हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' और AI दोनों बोलता है', बिल गेट्स से बोले PM मोदी...देखें VIDEO
बहराइच के कतर्नियाघाट में सूखी ग्रास लैंड, कैसे जिन्दा रहेंगे शाकाहारी वन्यजीव
जबलपुर में झील में आठ साल की बच्ची का शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने शराब की दुकान जलाई 
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद शुरू हुआ था मुख्तार का काउंटडाउन, जीवा की हत्या ने तोड़ी कमर, जानें क्यों था मुख्तार को मौत का खौफ
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी
रामपुर : मामूली बात में भाई और बहन को पीटकर किया घायल, चार पर केस