पीलीभीत: छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर शोहदे के रिश्तेदारों ने फेंका तेजाब

पीलीभीत: छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर शोहदे के रिश्तेदारों ने फेंका तेजाब

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी के रिश्तेदारों ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके परिजनों पर एसिड से हमला कर दिया। सोते वक्त माता-पिता के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी के रिश्तेदारों ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसके परिजनों पर एसिड से हमला कर दिया। सोते वक्त माता-पिता के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर चार की गिरफ्तारी कर ली गई है। घायलों बरेली रेफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस की लापरवाही को देखते हुए इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को निलंबित कर जांच कराई जा रही है।

घटना गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। यहां की रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की दो दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई गई थी।जिसमें गांव के ही राजेश को नामजद किया गया था। पुलिस की ओर से अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। सोमवार को पुलिस पीड़िता का कोर्ट में बयान कराने वाली थी कि फरार चल रहे शोहदे के रिश्तेदारों ने आत्मघाती वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़िता के माता-पिता घर पर सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे आरोपी मकान में घुस गए।

इसके बाद माता-पिता पर तेजाब से हमला कर दिया। घर पर जल रही लाइट में परिवार वालों ने आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपी धमकी देकर भाग गए। परिवार वालों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से दंपती को जिला अस्पताल ले गए।वहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। उधर पीड़िता के परिजन की ओर से दी गई तहरीर पर रामकृष्ण, अजय कुमार, गुड्डू, छोटेलाल और हरिशंकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

एसपी दिनेश कुमार, सीओ सिटी सुनील दत्त समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस की प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर एसपी ने इंस्पेक्टर गजरौला तेजपाल सिंह और सुहास चौकी इंचार्ज लोकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: गांधी स्टेडियम के पूर्व हॉकी कोच की हादसे में मौत