पीलीभीत: सट्टे की सूचना पर पुलिस ने कस्बा बरखेड़ा में मारा छापा, 10 गिरफ्तार, 2 फरार

पीलीभीत: सट्टे की सूचना पर पुलिस ने कस्बा बरखेड़ा में मारा छापा, 10 गिरफ्तार, 2 फरार

बरखेड़ा (पीलीभीत), अमृत विचार। मकान के भीतर भीड़ लगाकर सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने कस्बे के एक मकान में दबिश दी। यहां से दस सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए, जबकि दो भागने में सफल रहे। एक आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों के …

बरखेड़ा (पीलीभीत), अमृत विचार। मकान के भीतर भीड़ लगाकर सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना पर बरखेड़ा पुलिस ने कस्बे के एक मकान में दबिश दी। यहां से दस सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए, जबकि दो भागने में सफल रहे। एक आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। लंबे समय बाद कस्बा बरखेड़ा में सट्टे पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

लंबे समय से जनपद भर में सट्टे का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। कम समय से धनवान बनने का लालच देकर सटोरिये युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। मगर, कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता निभाई जाती है। निचले स्तर पर साठगांठ रहती है, जिसकी वजह से बड़े सट्टेबाजों के गिरेबान पर हाथ नहीं डाला जाता। लंबे समय बाद कस्बा बरखेड़ा में सट्टे के धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई।

शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर तीन के एक मकान में सट्टा लगाया जा रहा है। काफी लोग वहां जमा होकर सट्टा खेल रहे हैं। दरोगा बालक राम, किशोर कुमार , विनोद कुमार राठी ने पुलिस बल के साथ बताए गए मकान पर दबिश दी। आसपास की दो गलियों पर भी पुलिस लगाई। पुलिस के दबिश देते ही भगदड़ मच गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस आरोपी मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुरेश मौर्य, हरिओम, चुन्नी, भगवतसरन, प्रेमपाल, रवि, गोपी कॉलोनी निवासी राजन, मोहल्ला कालान निवासी दीपक, रोहित, मोहल्ला कायस्थान निवासी सूरज को गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी अकील और बीसलपुर निवासी आकिल फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 22500 रुपये, सट्टा पर्ची, छह मोबाइल, डायरी, पैन, 315 बोर तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। इंस्पेक्टर धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि सट्टे की सूचना पर दबिश देकर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी भागने में सफल रहे। सभी 12 आरोपियों के खिलाफ दरोगा बालकराम की ओर से सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत कार्रवाई की गई है।

ताे शहर में कुछ सफेदपोशों ने ले रखी बचाने की जिम्मेदारी!
जिले में सट्टे के धंधे को देखते हुए बरखेड़ा पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई नाममात्र ही है। शहर की बात करें तो बड़े स्तर पर सट्टा होता है। कोतवाली क्षेत्र एक तरह से सट्टेबाजों का गढ़ माना जाता है। आलम ये है कि सट्टेबाज पुलिस टीम पर हमला करने से भी नहीं चूकते। बीते साल झंडे वाला चौराहा और वाटर बर्क्स के पास दबिश देने गई कोतवाली पुलिस पर सटोरियों ने जानलेवा हमला किया था। एक शातिर सट्टेबाज को पकड़ने अभी चार माह पूर्व पुलिस ने आवास विकास चौराहा पर दबिश दी थी। इन सटोरियों ने भी पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।

इससे पहले सटोरियों की ओर से धंधा बढ़ाने और पुलिस को चुनौती देने के पोस्टर भी जगह-जगह चस्पा करा दिए थे। इससे पुलिस विभाग की काफी फजीहत भी हुई थी। धंधेबाजों के तेजी से पनपने के पीछे सांठगांठ तो रहती ही है। मगर, संरक्षण देने वाले भी कम नही है। पुलिस से करीबियां बताते हुए उन्हें बचाव का भरोसा देते हैं। बड़ी-बड़ी ढींगे भी हांक दी जाती है। बताते हैं कि अभी भी कुछ सफेदपोशों ने इसी तरह से बचाने की जिम्मेदारी ले रखी है। फिलहाल बड़े सटोरियों पर कार्रवाई न होने से सख्ती के दावों पर तो सवाल उठ गए हैं।

न्यूरिया पुलिस ने बरामद की चरस, तस्कर गिरफ्तार
न्यूरिया पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर कस्बे के मोहल्ला खेड़ा निवासी कुलदीप गुप्ता उर्फ दादू को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की। चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। हालांकि इस बार भी पुलिस ये नहीं पता लगा सकी कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया और कहां ले जा रहा था।