पीलीभीत: पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, ग्रामीण बोले- लिख दी फर्जी FIR

पीलीभीत: पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, ग्रामीण बोले- लिख दी फर्जी FIR

 माधोटांडा (पीलीभीत), अमृत विचार। चोरी के शक में पकड़े गए युवक को बांधकर पीटने के मामले में पुलिस की ओर से 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें माधोटांडा थाना पुलिस …

 माधोटांडा (पीलीभीत), अमृत विचार। चोरी के शक में पकड़े गए युवक को बांधकर पीटने के मामले में पुलिस की ओर से 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें माधोटांडा थाना पुलिस पर पकड़े गए संदिग्ध को बचाते हुए फर्जी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया गया। मांग की गई कि दर्ज की गई एफआईआर निरस्त करने के साथ ही छोड़े गए युवक पर कानूनी कार्रवाई हो।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बुधवार रात को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में एक युवक को पकड़ा था। उसे खंभे से बांधकर पिटाई करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। एक दिन पूर्व माधोटांडा पुलिस ने पकड़े गए युवक को क्लीन चिट देते हुए पिटाई करने वाले 25 ग्रामीणों पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। शिकायती पत्र में बताया गया कि तीन अगस्त की रात करीब नौ बजे गांव के ही एक युवक को अपने दो अन्य साथियों के साथ संदिग्ध हालात में देखा गया था।

तीनों चोरी की योजना बना रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और दो युवक भाग गए थे। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। आरोप है कि पुलिस ने साठगांठ करते हुए उसे छोड़ दिया और ग्रामीणों पर ही एफआईआर दर्ज कर दी है, जोकि सरासर फर्जी है। शिकायत पत्र देने वालों में राम शर्मा, अशोक कुमार, वीर सिंह, संजीव कुमार, रामप्रताप, महेश कुमार, महेंद्रपाल, राहुल, विजय कुमार, रामप्रकाश, ताराचंद आदि थे।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: अस्पतालों में दो घंटे तक काम से दूर रहे फार्मासिस्ट