पीलीभीत: अस्पतालों में दो घंटे तक काम से दूर रहे फार्मासिस्ट

पीलीभीत: अस्पतालों में दो घंटे तक काम से दूर रहे फार्मासिस्ट

अमृत विचार पीलीभीत, अमृत विचार। सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शुक्रवार से फार्मासिस्ट ने दो घंटा कार्य बहिष्कार किया। फार्मासिस्ट के कार्य न करने से पूरे जिले में दवा वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे। महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में ताला लगा होने से मरीज परेशान रहे।जमुनिया के फार्मासिस्ट …

अमृत विचार पीलीभीत, अमृत विचार। सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शुक्रवार से फार्मासिस्ट ने दो घंटा कार्य बहिष्कार किया। फार्मासिस्ट के कार्य न करने से पूरे जिले में दवा वितरण सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे। महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल में दवा वितरण कक्ष में ताला लगा होने से मरीज परेशान रहे।जमुनिया के फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी करने की घटना को लेकर जिले में डीपीए के बैनर तले सभी फार्माासिस्ट विरोध जता रहे हैं।

सीएमओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जा रहा है। एडी को सूचना देने के बाद चार दिनों तक काला फीता बांधकर विरोध किया गया तो शुक्रवार से दो घंटा कार्य बहिष्कार शुरू किया गया। पहले दिन महिला अस्पताल में संरक्षक कमलेश सिंह ने अपना और अन्य साथियों के कमरों में ताला लगा दिया और कोई काम नहीं हो सका।

इसके बाद पुरुष अस्पताल में भी दवा वितरण कक्ष में ताला लगा दिया गया। मुख्यालय के अलावा सीएचसी और पीएचसी पर भी फार्मासिस्ट ने दो घंटा कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। कक्षों में ताला लगा होने से मरीजों को दो घंटा तक दवा पाने के लिए इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: कंचे खेलने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई चोटिल, देखें वीडियो