पीलीभीत: युवती की अस्मत लूटने वाला पंचायत सचिव गिरफ्तार

पीलीभीत: युवती की अस्मत लूटने वाला पंचायत सचिव गिरफ्तार

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटने वाले पंचायत सचिव नूरुद्दीन की धरपकड़ में आखिरकार कोतवाली पुलिस को सफलता मिल ही गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रोडवेज के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से …

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटने वाले पंचायत सचिव नूरुद्दीन की धरपकड़ में आखिरकार कोतवाली पुलिस को सफलता मिल ही गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रोडवेज के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। कई रसूखदारों की शरण लेकर बचाव का रास्ता भी तलाशा, लेकिन बात नहीं बन सकी।

शहर की एक युवती की ओर से करीब 20 दिन पहले कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें उसने बताया था कि करीब ढाई साल पहले उसकी मां की तबीयत खराब होने पर उन्हें गांधी स्टेडियम रोड पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर पूरनपुर ब्लॉक में तैनात वसुंधरा कालोनी निवासी पंचायत सचिव नूरुद्दीन से मुलाकात हुई। सचिव ने मां के इलाज में मदद करने का झांसा देकर करीबियां बढ़ाईं। फिर पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर ढाई साल तक दुष्कर्म करता रहा। कई बार अलग-अलग स्थान पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी के बहनोई समेत अन्य लोग भी उसका सहयोग करते रहे।

22 मई को दोनों की शादी तय कर दी गई। पीड़िता के परिवार वालों ने शादी के कार्ड छपवाकर बंटवा दिए। अन्य तैयारियां भी कर ली गईं। 20 मई को हल्दी की रस्म होनी थी। इस बीच अचानक सचिव के परिवार वाले आए और शादी से इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर बयान कराए गए। कई बार दबिश दी गई, लेकिन पंचायत सचिव हत्थे नहीं चढ़ा।

चर्चा यह रही कि वह कुछ रसूखदार सफेदपोशों के संरक्षण में बचाव में लगा रहे। मगर, जब बचाव का रास्ता न मिला तो मुश्किल बढ़ गई। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी पंचायत सचिव को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया। चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत