पीलीभीत: बरखेड़ा और जोगीठेर क्रय केंद्र पर अनुपस्थित मिले लेखपाल, निलंबन के आदेश, डीएम बोले- दिक्कत आए तो कंट्रोल रूम पर करें शिकायत

पीलीभीत: बरखेड़ा और जोगीठेर क्रय केंद्र पर अनुपस्थित मिले लेखपाल, निलंबन के आदेश, डीएम बोले- दिक्कत आए तो कंट्रोल रूम पर करें शिकायत

पीलीभीत, अमृत विचार। दिवाली-भैया दूज के अवकाश के बाद सोमवार को धान खरीद भी शुरू हुई। केंद्रों पर एक तरफ किसान धान की तौल कराने पहुंचे। वहीं, डीएम ने भी पीसीयू के दो केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। दोनों केंद्रों पर नामित किए गए लेखपालों के अनुपस्थित मिलने पर निलंबित करने के आदेश दिए। दैनिक …

पीलीभीत, अमृत विचार। दिवाली-भैया दूज के अवकाश के बाद सोमवार को धान खरीद भी शुरू हुई। केंद्रों पर एक तरफ किसान धान की तौल कराने पहुंचे। वहीं, डीएम ने भी पीसीयू के दो केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। दोनों केंद्रों पर नामित किए गए लेखपालों के अनुपस्थित मिलने पर निलंबित करने के आदेश दिए। दैनिक लक्ष्य पूरा न होने पर केंद्र प्रभारियों की फटकार लगाई। जिला प्रबंधक पीसीयू का जवाब तलब किया।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सोमवार को बरखेड़ा और जोगीठेर के पीसीयू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दैनिक खरीद की समीक्षा की गई। इसमें खरीद लक्ष्य के मुताबिक नहीं मिली। डीएम ने बरखेड़ा के केन्द्र प्रभारी अजहर उद्दीन और जोगीठेर के केन्द्र प्रभारी भरत गंगवार की फटकार लगाई। साथ ही दैनिक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन केंद्रों की समीक्षा की जाए। लक्ष्य के अनुरूप तौल सुनिश्चित न होने पर दोनों केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई तय है।

केन्द्रों पर नामित लेखपाल अनुपस्थित थे। इस पर एसडीएम बीसलपुर को दोनों लेखपालों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए। सम्बन्धित संस्था के जिला प्रबंधक से भी जवाब तलब किया। दोनों केन्द्र प्रभारियों से कहा कि वह सम्बन्धित गांव के किसानों से वार्ता कर लक्ष्य के अनुरूप तौल सुनिश्चित कराएं। जोगीठेर केंद्र पर मौजूद किसान परासी रामकिशन गांव निवासी रामप्रताप और परसिया निवासी अरविंद से बात की।

केन्द्र पर धान तौल के लिए लाए नमूने की नमी व गुणवत्ता की जांच अपने सामने कराई। धान मानक के अनुरूप मिलने पर किसानों का धान तौल कराया। डीएम ने कहा कि केंद्र प्रभारी किसानों को बेवजह परेशान न करें। मानक के तहत आए धान की तौल करें। अगर किसान को कोई समस्या आए तो जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर तहसील पीलीभीत -05882-297011, तहसील बीसलपुर 05882-297012, तहसील पूरनपुर 05882-297013, तहसील अमरिया 05882-297014 एवं तहसील कलीनगर 05882-297015 फोन कर बताएं। तत्काल समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र, डिप्टी आरएमओ आदि मौजूद थे

यह भी पढ़े-

पीलीभीत: मालिकाना हक पता लगाने को खंगाल रहे नक्शा, पैमाइश भी होगी

ताजा समाचार

लखनऊ: सरकारी कामकाजी महिलाओं का कार्यस्थल पर अब नहीं होगा उत्पीड़न!, जानिए योगी सरकार ने क्या उठाया बड़ा कदम!
UP news: हरदोई में आधी रात खूंटे में बंधे गोवंश को रौंदते हुए मकान में घुसा ट्रक
नानकमत्ता: इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ बाबा तरसेम की हत्या का मुकदमा...
बिहार: महागठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा, RJD 26 , कांग्रेस 9 और वामदल 5 सीट पर लड़ेंगे चुनाव 
Kanpur: 22 साल के पोते ने 80 वर्षीय दादी को बनाया हवस का शिकार…मारपीट कर दांत भी तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
अखिलेश यादव आस्तीन के सांपों को पहचानें, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच : डॉ. एसटी हसन