पीलीभीत: नारी सशक्तिकरण अभियान समारोह में छात्राओं ने डीएम से पूछे सवाल

पीलीभीत: नारी सशक्तिकरण अभियान समारोह में छात्राओं ने डीएम से पूछे सवाल

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार की मदद से मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर के एक निजी बारात घर में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार लगाया गया। इस सेमिनार में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, शहर विधायक संजय गंगवार, विधायक की पत्नी रोशनी सिंह, डीएम पुलकित खरे, डीएम की पत्नी डॉ. प्रीति श्रुति, …

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार की मदद से मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर के एक निजी बारात घर में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार लगाया गया। इस सेमिनार में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, शहर विधायक संजय गंगवार, विधायक की पत्नी रोशनी सिंह, डीएम पुलकित खरे, डीएम की पत्नी डॉ. प्रीति श्रुति, एक्सईएन जल निगम कुमकुम गंगवार, सीए ऋतु महाजन, डॉ. अनीता सक्सेना ने छात्राओं को उनके कैरियर के बारे में अपने अनुभव साझा किए। छात्राओं ने डीएम समेत सेमिनार में आए भी प्रतिष्ठित अतिथियों से अपने करियर को लेकर सवाल पूछे। अतिथियों ने छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

सेमिनार का प्रारंभ शहर विधायक संजय गंगवार, डीएम पुलकित खरे समेत अन्य अतिथियों ने मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया। उसके बाद सेमिनार में आई छात्राओं के प्रश्न पूछने का सिलसिला शुरू हुआ। चार घंटे तक चले सेमिनार में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राओं ने अपना कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी के बारे में सवाल किए। छात्रा मानवी गंगवार ने डीएम पुलकित खरे से पूछा कि वह सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी किस सब्जेक्ट से करे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा तीन चरणों में होती है। स्नातक छात्र या छात्राएं उसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। जिस सब्जेक्ट पर पकड़ हो, छात्र को सिविल परीक्षा की तैयारी उसी विषय से करनी चाहिए। कुछ विषयों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। छात्र उसमें देख सकते हैं। डीएम ने बताया कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी को एनसीआरटी की कक्षा छह से 12 वीं तक की किताबें दोबारा गहराई से पढ़नी चाहिए। उसके बाद सामान्य ज्ञान मजबूत करें। रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें। खासतौर से अखबार का संपादकीय जरूर पढ़ें।

छात्रा रोशनी मिश्रा ने डीएम से पूछा कि वह किस विषय से आईएएस परीक्षा में आसानी से उत्तीर्ण कर सकती हैं। डीएम ने कहा कि विषय कोई भी हो। उसमें पहले अपनी पकड़ मजबूत करें। अगर अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई की है तो हिंदी का भी अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। अगर हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है तो अंग्रेजी पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

डॉक्टर बनने के लिए क्या करें
छात्रा प्रियांशी कश्यप ने डीएम की पत्नी प्रीति श्रुति से पूछा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। इसके लिए उसे क्या करना होगा। इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करें। उसके बाद साइंस स्ट्रीम में बायलॉजी सब्जेक्ट लेना है। नीट की परीक्षा की तैयारी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में करें।

सफलता अवश्य मिलेगी। छात्रा प्रीती ने उनसे अगला सवाल किया कि पीलीभीत क्षेत्र में इंटर के बाद लड़कियों की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में डॉक्टर बनने के लिए उसे क्या करना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई के ऑनलाइन माध्यम भी हैं। छात्राएं उससे अपनी पढ़ाई कर सकती हैं। सेल्फ स्टडी में अपने विषय का चयन कर नोटशीट बनाकर तैयारी करें।

डेयरी और ऑर्गेनिक खेती में भी कैरियर बनाएं
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर ने कहा कि वह अपने घर में आर्गेनिक खेती से लेकर डेयरी और खेती के भी काम करती हैं। उसी के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय हैं। अगर छात्राएं चाहें तो वह भी इन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकती हैं। छात्राएं अपने घर-परिवार के सदस्यों से सहयोग करते हुए भी इन क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकती हैं। वह किसी भी छात्रा की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। कभी भी कोई भी छात्रा अपनी पढ़ाई में आने वाली समस्या समाधान के लिए उनसे मिल सकती है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीलीभीत में नया स्टेडियम बनवाने की भी घोषणा की।

विधायक बोले- पीलीभीत भी बन सकता है प्रयागराज
शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि जिस तरह से प्रयागराज में पीसीएस या आईएएस की तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्र-छात्राएं कामयाब होते हैं। उसी तरह पीलीभीत में भी छात्र-छात्राएं कंपटीशन की तैयारी करके कामयाबी हासिल कर सकते हैं। बस, जरूरत माहौल बनाने की है। शहर विधायक ने कहा कि छात्राओं से उनके कैरियर के बारे में बातचीत करने का जो मौका मिला है, वह बहुत अच्छा है। मैने पढ़े लिखे युवाओं को जहां हो सकता था, वहां नौकरी लगवाने में हर संभव मदद की।

अगर पीलीभीत का कोई छात्र या छात्रा सिविल सर्विसेज, डॉक्टर, इंजीनियरिंग की कोचिंग खोलना चाहे तो वह उसकी हर संभव मदद करने को तैयार हैं। संजय गंगवार ने कहा कि अगर वह दोबारा विधायक बने तो अगली पुलिस भर्ती पीलीभीत में भी कराएंगे। पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। छात्राओ ंकी मेडिकल की पढ़ाई यहीं से हो सकेगी। शहर विधायक अपने समापन भाषण में छात्राओं से यह भी कह गए कि आगामी विधानसभा चुनाव में कमल का फूल ही खिलाना। अपने माता-पिता से भी कहना कि वह कमल का फूल खिलाएं।

छात्राओं को मिला सम्मान
सेमिनार समापन के बाद उसमें आई छात्राओं को मुख्य अतिथियों डीएम पुलकित खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, शहर विधायक संजय सिंह गंगवार के अलावा सीए ऋतु महाजन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रीति सिंह, अरीबा, काजल, प्रियंका पटेल, रानी, नेहा नाज, स्वाति मिश्रा, साक्षी सक्सेना, प्रियांशी कश्यप आदि छात्राएं शामिल थीं।