पीलीभीत: कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर चार जालसाजों ने एक युवक से दस लाख की ठगी की। नौकरी न लगने पर युवक ने अपने रुपये वापस मांगे। जालसाजों ने रुपये न देकर टालमटोल की। इस पर पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश …

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर चार जालसाजों ने एक युवक से दस लाख की ठगी की। नौकरी न लगने पर युवक ने अपने रुपये वापस मांगे। जालसाजों ने रुपये न देकर टालमटोल की। इस पर पीड़ित ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अमरिया क्षेत्र के गांव भागौतीपुर निवासी मुकेश कुमार ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव वर्ष 2019 में पोथीराम अपने बेटे हृदेयश कुमार और दीपक कुमार के साथ उसके घर आए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी अधिकारियों से जान पहचान है। वह सरकारी नौकरी लगवा देंगे। पीड़ित ने आरोपियों के विश्वास में आने के बाद उन्हें कई बार में 10 लाख रुपये दे दिए। रुपये देने के बाद जब उसने नौकरी के बारे में पूछा तो 21 मार्च 2021 को आरोपियों ने एक फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया।

जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि नियुक्त पत्र फर्जी है। इस पर पीड़ित ने आरोपियों से रुपये वापस करने को कहा। वह टालमटोल करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दी। कोर्ट ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए सुनगढ़ी पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक कुमार, हृदयेश कुमार, पोथीराम और राजो के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: पुलिस के पिंक बूथ पर गरजी जेसीबी, हादसों की रोकथाम के लिए डीएम-एसपी ने की प्लानिंग...सुधरेंगे ब्लैक स्पॉट
Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह मामले में हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, जानें मामला
प्रतापगढ़: महिला को अगवा कर बोलेरो सवार युवकों ने किया दुष्कर्म
लखीमपुर-खीरी: कुंडल छीनकर भागे युवक को लोगों ने दबोचा, सिर मुंडवाकर पुलिस को सौंपा
चित्रकूट: मिल गई दुल्हन, पुलिस ने मायकेवालों को किया सुपुर्द, ससुराल से गहने लेकर गायब हो गई थी नवविवाहिता
पीक सीजन को लेकर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल,समर स्पेशल में बुकिंग शुरु