पीलीभीत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 बीघा गन्ना जला

पीलीभीत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 बीघा गन्ना जला

बिलसंडा, अमृत विचार। शार्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। काफी प्रयास किए गए मगर जब तक आग बुझाई गई नुकसान हो चुका था। हादसे में छह किसानों की 25 बीघा गन्ने की फसल जल गई। राजस्व प्रशासन …

बिलसंडा, अमृत विचार। शार्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। काफी प्रयास किए गए मगर जब तक आग बुझाई गई नुकसान हो चुका था। हादसे में छह किसानों की 25 बीघा गन्ने की फसल जल गई। राजस्व प्रशासन को मामले की सूचना दी गई है।

हादसा थाना क्षेत्र के गांव करनैया में बुधवार रात को हुआ। खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में शार्ट सर्किट हो गया।इससे निकली चिंगारी नीचे खेत पर गिरी तो आग लग गई। गन्ने कीफसल पहले सुलगतीरही और कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया।कई फिट ऊंची आग की लपटें उठती देख गांव में हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हो गए। उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे में गांव के राकेश गंगवार ,नरेश गंगवार ,वीरपाल गंगवार ,मुकेश गंगवार ,पंकज गंगवार एवं संत राम गंगवार के करीब 25 बीघा खेतों में खड़ी गन्ने की फसल जल गई। इससे किसान पहले परेशान हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका था। अब प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि एक पखवाड़ा पूर्व हुई बारिश के कारण धान की पकी फसल खेतों में ही बिछ गई थी। उससे भी काफी नुकसान हुआ था।