पीलीभीत: किसान बोले- नमी अधिक बताकर धान नहीं खरीदते केंद्र प्रभारी

पीलीभीत: किसान बोले- नमी अधिक बताकर धान नहीं खरीदते केंद्र प्रभारी

बीसलपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश समाधान दिवस पर पहुंचने से पहले मंडी जाकर सरकारी क्रय केंद्र देखे। किसानों ने कमिश्नर से कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी अधिक नमी बताकर उनका धान नहीं खरीदते। मजबूरन उन्हें प्राइवेट आढ़तियों से धान 1250 रुपये में बेचना पड़ता है। किसानों की यह बात सुनते ही मंडलायुक्त ने क्रय …

बीसलपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश समाधान दिवस पर पहुंचने से पहले मंडी जाकर सरकारी क्रय केंद्र देखे। किसानों ने कमिश्नर से कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी अधिक नमी बताकर उनका धान नहीं खरीदते। मजबूरन उन्हें प्राइवेट आढ़तियों से धान 1250 रुपये में बेचना पड़ता है। किसानों की यह बात सुनते ही मंडलायुक्त ने क्रय केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाए। किसी तरह का बहाना बनाकर वापस लौटाने वाले क्रय केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए मंडलायुक्त आर रमेश ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। उसके बाद वह मंडी में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद की हकीकत देखने गए। मंडलायुक्त ने कंप्यूटर कक्ष में पहुंच कर पोर्टल पर धान खरीद का जायजा लिया। कम्प्यूटर कक्ष के इंचार्ज मो. फरजान ने बताया कि 300-350 किसानों के सत्यापन प्रतिदिन किये जाते हैं। किसानों के सत्यापन त्वरित गति से करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों की हिस्सेदारी वाले पोर्टल पर वह सत्यापित नहीं दिख रही। इस सम्बंध में लखनऊ एन.आई.सी प्रभारी राकेश यादव को भी बताया गया।

मंडलायुक्त ने इसका जल्द निस्तारण कराने की बात कही। उसके बाद मंडलायुक्त ने मण्डी समिति के सरकारी धान क्रय केंद्रों को मौके पर जाकर देखा। किसानों ने कहा कि केन्द्र प्रभारी नमी अधिक या खराब धान बताकर क्रय केंद्र पर उसे नहीं तोलते। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, सीओ प्रशांत सिं

ताजा समाचार

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत की दर्ज
मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, छावनी में तब्दील जिला, मऊ और गाजीपुर में भी अलर्ट
बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत, मेडिकल कालेज ने की पुष्टी
बरेली: सी-विजिल एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, 1988 में पहली बार दर्ज हुआ था क्रिमिनल केस, यहां देखें उसके अपराधों की कुंडली…
बरेली: रिश्वत लेते उच्च शिक्षाधिकारी कार्यालय का लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार, कोचिंग संस्थान के पंजीकरण के लिए मांगे रुपए