पीलीभीत: आबकारी के सिपाही ने सेल्समैन को पीटा, वीडियो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस के बाद अब आबकारी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां देसी शराब दुकान पर कार्यरत सेल्समैन के द्वारा रुपये न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव कराने आई पत्नी को भी पीट दिया। मारपीट देखकर मौके पर भीड़ लग …

पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस के बाद अब आबकारी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां देसी शराब दुकान पर कार्यरत सेल्समैन के द्वारा रुपये न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव कराने आई पत्नी को भी पीट दिया। मारपीट देखकर मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच किसी राहगीर ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, आबकारी सिपाही के द्वारा की गई शर्मनाक हरकत पर अफसर भी चुप्पी साध गए हैं।

बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव भसूड़ा स्थित देसी शराब की दुकान है। गांव का रहने वाला श्यामा चरन इस दुकान पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आबकारी विभाग की ओर से बीसलपुर में तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार और बेनीराम आ धमके। उन्होंने सेल्समैन से कुछ रुपये की डिमांड की। जब सेल्समैन ने मालिक से बात करने की बात कही तो सिपाही भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। सेल्समैन ने जैसे ही मालिक को फोन मिलाया सिपाही ने सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया।

सिपाही पीटते हुए सेल्समैन को दुकान के बाहर खींच लाया। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पति की चीख पुकार की आवाज सुनते हुए उसकी पत्नी भी मौके पर आ गई। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो सिपाही ने पत्नी को भी पीट दिया। किसी तरह आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया। मगर, सिपाही इस हरकत का किसी ने राहगीर ने पूरा वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि वह उससे रुपये की मांग कर रहे थे। मेरे बिना मालिक से पूछे रुपये देने से इनकार करने पर सिपाही ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल, अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।

किसी भी दुकान पर मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर, ऐसा हुआ है तो मामले की जानकारी कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।- संजय कुमार, आबकारी अधिकारी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: उत्तराखंड से वापस आते वक्त ग्रामीण लापता, बेटे ने चाचा पर जताया शक