पीलीभीत: बारिश में गुल हो गई बिजली, उपभोक्ता बेहाल

पीलीभीत: बारिश में गुल हो गई बिजली, उपभोक्ता बेहाल

पीलीभीत, अमृत विचार। मौसम का मिजाज रविवार दोपहर बाद बदला और बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। लोगों को राहत हुई। मगर, हर बार की तरह बिजली संकट गहरा गया। तारों में फाल्ट हो गए और बिजली गुल हो गई। बारिश रुकने के बाद इसके सुधार के लिए टीमें लगाई गई। तब जाकर देर …

पीलीभीत, अमृत विचार। मौसम का मिजाज रविवार दोपहर बाद बदला और बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। लोगों को राहत हुई। मगर, हर बार की तरह बिजली संकट गहरा गया। तारों में फाल्ट हो गए और बिजली गुल हो गई। बारिश रुकने के बाद इसके सुधार के लिए टीमें लगाई गई। तब जाकर देर रात तक सप्लाई को सुचारू कराया जा सका। हालांकि कुछ स्थानों पर उसके बाद भी बिजली आती-जाती रही।

रविवार दोपहर बाद हुई दाे घंटे की तेज मूसलाधार बारिश की शुरुआत से ही उपभोक्ताओं को बिजली संकट का आभास हो गया था। चूंकि ये कोई नई बात नहीं है। लंबे समय से बारिश और तेज हवा चलते ही बिजली गुल होना आम बात हो चुकी है। नतीजतन बारिश के शुरू होते ही शहर की बिजली गुल हो गई। इसके बाद बारिश जब तक हुई, सप्लाई बंद रही। मगर बारिश हल्की होते ही सप्लाई चालू की गई तो फाल्ट हो गए। उसके बाद नकटादाना और रामलीला फीडर क्षेत्र से जुड़े इलाकों में बत्ती गुल रही।

कुछ जगह तारों पर पेड़ की टहनियां भी गिर गई थी। एकता नगर, अशोक कॉलोनी, निरंजन कुंज कॉलोनी, छतरी चौराहा, रामलीला, आसफजाल, बाग गुलशेर खां, डालचंद, बेनी चौधरी समेत कई मोहल्लों की बिजली घंटों गुल रही। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। मोहल्ला नई बस्ती में तो बारिश से पहले ही बिजली गुल थी। वहां के लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने टीम भेजी। उसके बाद सुधार कराकर सप्लाई सुचारू हो सकी।

ताजा समाचार

Video बहराइच: कड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़े में कैद किये गए हमलावर भेड़िए,15 दिनों में कई लोगों को बनाया शिकार  
अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना हमारी प्राथमिकता: लल्लू सिंह 
Kanpur Ghatampur Accident: पैदल जा रहे भाइयों को टक्कर मार कार डंपर में घुसी...दो युवकों की मौत, एक घायल
कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले केजरीवाल- आबकारी नीति मामला ‘राजनीतिक साजिश’, जनता जवाब देगी 
बहराइच: पुलिस-एसएसबी को मिली संयुक्त सफलता, दो करोड़ मूल्य की चरस के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
Kanpur News: घर में झगड़ा होने पर बाहर निकली बुजुर्ग महिला...कुत्तों ने दौड़ाया, आगे जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान