पीलीभीत: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

पीलीभीत: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

पीलीभीत, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने सत्याग्रह किया। सदर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी की अगुवाई में कार्यकर्ता एकत्र होकर सदर तहसील पहुंचे। यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर एक दिवसीय सत्याग्रह …

पीलीभीत, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने सत्याग्रह किया। सदर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। नगर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी की अगुवाई में कार्यकर्ता एकत्र होकर सदर तहसील पहुंचे। यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर एक दिवसीय सत्याग्रह किया। दोपहर करीब एक बजे एसडीएम सदर योगेश गौड़ को ज्ञापन दिया। अग्निपथ योजना को कमजोर और युवा हित में न होने की बात कही। इस योजना को शीघ्र वापस लेने की मांग की गई।

सुरक्षा के लिहाज से सीओ सिटी सुनील दत्त, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह पुलिस बल के साथ रहे। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सेना में ठेकेदारी प्रथा लाना चाह रही है। यह नौजवानों का मनोबल तोड़ने जैसा है। ज्ञापन देने वालों में नीरज सिंह, अनव अनीस, आशुतोष अग्निहोत्री, यूसुफ मलिक, राशिद अंसारी, ताहिर सिद्दीकी, रईस अंसारी, ओमप्रकाश सिंह, रेहाना परवीन आदि थे। उधर, छतरी चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर भी पुलिस निगरानी करती रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: युवती की अस्मत लूटने वाला पंचायत सचिव गिरफ्तार