पीलीभीत: केंद्र प्रभारी एसडीम से बोले- बिचौलियों के मंडी में प्रवेश पर लगाएं प्रतिबंध

पीलीभीत: केंद्र प्रभारी एसडीम से बोले- बिचौलियों के मंडी में प्रवेश पर लगाएं प्रतिबंध

बीसलपुर, अमृत विचार। मण्डी समिति परिसर में संचालित धान क्रय केन्द्र में प्रभारियों ने उपजिलाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरों से शिकायती पत्र देकर मंडी में सक्रिय दो बिचौलियों के कारनामों को उजागर करते हुए उन्हें मंडी में आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मंडी में क्षेत्रीय कृषकों को धान क्रय करने हेतु 14 सेंटर …

बीसलपुर, अमृत विचार। मण्डी समिति परिसर में संचालित धान क्रय केन्द्र में प्रभारियों ने उपजिलाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरों से शिकायती पत्र देकर मंडी में सक्रिय दो बिचौलियों के कारनामों को उजागर करते हुए उन्हें मंडी में आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

मंडी में क्षेत्रीय कृषकों को धान क्रय करने हेतु 14 सेंटर संचालित किये गये हैं। जिसमें क्षेत्रीय किसानों को अपने धान केन्द्रों पर बिक्री करने हेतु कोई परेशानी न उठानी पड़े। किन्तु मंडी में बिचौलियों द्वारा किसानों की मध्यस्थता कर उनके बीच दलाली करने का मामला जब उजागर हुआ तो मण्डी के मार्केटिंग विभाग के केन्द्र प्रभारी रमेश पाल, श्याम बहादुर दुवे तथा अवनीश कुमार ने संयुक्त हस्ताक्षरों से एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को सौंपते हुए आरोप लगाया है कि वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 से दयोरिया ग्राम निवासी राकेश कुमार गुप्ता उर्फ बिल्लू व रामू गुप्ता उर्फ नन्हे बिचौलिया मण्डी में पूरी तरह से सक्रिय हैं।

इन बिचौलियों पर पिछले वर्षों में रिपोर्ट भी पंजीकृत कराई जा चुकी है। दोनों बिचौलिए मण्डी में केन्द्रों पर धान की ट्राली लौटबाकर अधोमानक केन्द्रों पर धान तौलवाने को केन्द्र प्रभारियों पर दबाव बनाते हैं। प्रभारियों द्वारा धान खराब होने के कारण यदि नहीं तौला जाता है तो वह कृषकों को भड़काकर मण्डी का माहौल बिगाड़ने का काम करने में लगे हुए हैं। इससे केन्द्रों पर आने वाले कृषकों का धान तौलने में असुविधा हो रही है। सभी केंद्र प्रभारियों को मंडी में उक्त दोनों बिचौलियों पर मंडी में आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने इस मामले में मंडी समिति सचिव को निर्देशित करने को भी कहा है।