पीलीभीत: भाजपा किसी जाति-धर्म की नहीं, विचारधारा की पार्टी- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

पीलीभीत: भाजपा किसी जाति-धर्म की नहीं, विचारधारा की पार्टी- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

पीलीभीत,अमृत विचार। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा किसी जाति धर्म की नहीं बल्कि विचारधारा की पार्टी है। भाजपा सभी वर्गों के हित में काम करती है। लाखों की तादात में आवास दिए, लेकिन किसी से यह नहीं पूछा कि वह किस जाति बिरादरी का है। जबकि सपा सरकार में जाति विशेष …

पीलीभीत,अमृत विचार। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा किसी जाति धर्म की नहीं बल्कि विचारधारा की पार्टी है। भाजपा सभी वर्गों के हित में काम करती है। लाखों की तादात में आवास दिए, लेकिन किसी से यह नहीं पूछा कि वह किस जाति बिरादरी का है। जबकि सपा सरकार में जाति विशेष को लाभ दिया जाता था।

सपा शासनकाल में आवास दिए जाने के लिए 27 लाख फार्म भरवाए गए, लेकिन किसी को भी आवास नहीं दिया गया। वह बिलसंडा के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम में बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विवेक वर्मा के समर्थन में बोल रहे थे।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया, जबकि सपा शासनकाल में कब्रिस्तान चमकाए गए। भाजपा शासनकाल में बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 पुलों का निर्माण कराया गया। गांव हेमपुर में डिग्री कॉलेज और मरौरी खास में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया गया ।डिग्री कॉलेज के निर्माण में उन्होंने ही 10 करोड़ सैंक्शन किए जाने की भी बात कही।

बिलसंडा क्षेत्र को राजा मोरध्वज की धरती बताते हुए कहा कि इस पावन भूमि पर भाजपा ने विवेक वर्मा जैसे योग्य प्रत्याशी को उतारा है। लिहाजा वह सभी से यह अपील करते हैं कि विवेक वर्मा को भारी मतों से विजई बनाएं । उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी ब्राह्मणवाद की बात नहीं करते हैं। वह सभी वर्गों का सम्मान और हमेशा सभी के विकास की ही सोचते हैं।

डिप्टी सीएम ने पार्टी की ओर से आज लखनऊ में जारी किए गए संकल्प पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है। सपा ने उसकी नकल की है। उन्होंने किसानों के हित में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त दिए जाने को कहा। उन्होंने दो करोड़ छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी दिए जाने की भी बात कही ।

डा. दिनेश शर्मा बोले भाजपा ने प्रदेश से गुंडा माफियाओं को समाप्त करने का कार्य किया,जो बहू बेटियां दिन में भी घर से निकलने को भयभीत रहती थीं,आज वह रात को भी सड़कों पर बेखौफ टहल सकती हैं।ब्राह्मण जाति के बारे में भी वह खुलकर बोले कहा-ब्राह्मण एक जाति नहीं है एक विचारधारा है।जाति बिरादरी में न बटकर सभी को एकजुट होकर वोट करने की अपील की।

पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा की जमकर तारीफ भी की. कहां कि आप के विधायक ने कई योजनाओं को लाकर यहां चहुंमुखी विकास कराया ।प्रत्याशी विवेक वर्मा का हाथ उठाकर जनता से गुरु दक्षिणा में वोट भी मांगते हुए कहा कि मैं एक अध्यापक होने के नाते गुरु भी हूं।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले कुकरीखेड़ा के ग्रामीण पर एफआईआर