पीलीभीत : बहन के घर से लौटते बैंक मित्र की सड़क हादसे में मौत

पीलीभीत : बहन के घर से लौटते बैंक मित्र की सड़क हादसे में मौत

पूरनपुर, अमृत विचार। सांप काटने की खबर मिलने पर बैंक मित्र अपनी बहन को देखने नवाबगंज गया। बहन के घर से बाइक से वापस लौटते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। यह पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी पैंतीस वर्षीय मलखान सिंह यादव पूरनपुर …

पूरनपुर, अमृत विचार। सांप काटने की खबर मिलने पर बैंक मित्र अपनी बहन को देखने नवाबगंज गया। बहन के घर से बाइक से वापस लौटते समय सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। यह पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी पैंतीस वर्षीय मलखान सिंह यादव पूरनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक मित्र पद पर कार्यरत है। 17 अक्टूबर को 11 बजे बहन को सांप काटने की सूचना मिली तो वह उसे देखने बरेली की नबाबगंज तहसील के गांव बैबाई में अपनी बाइक से गया था। बहन क़ा स्वास्थ्य ठीक होने पर वह उसके घर से अपने गांव अमरैयाकलां को वापस लौट रहा था। पूरनपुर-पीलीभीत आसाम मार्ग पर हरदोई ब्रांच और खारजा नहर के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी ने उसके डैमेज पड़े फोन की सिम निकालकर अपने फोन में डाला और सबसे ऊपर जो नंबर दिखा, उस पर फोन लगाकर घटना की सूचना दी। वह फोन परिवार के किसी सदस्य ने उठाया।

हादसे की खबर पाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस ने घायल बैंक मित्र को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने परिवार वालों से से किसी अच्छे निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। परिवारजन रात्रि में ही पहले पीलीभीत और बाद में बरेली के निजी अस्पताल में लेकर गए। उसके बाद सिद्धि विनायक अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले रात में ही करीब दो बजे पुनः जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए उसका शव ले आए। सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार पर मानो बज्रपात पड़ गया। घर में कोहराम मच गया। आसपास गांव के लोगो को भीड़ जमा हो गई। मलखान सिंह यादव क़ा चार वर्षीय पुत्र है। पत्नी मीनू देवी आठ माह के गर्भ से है। पत्नी बदहवास सी हो गई। बेटे का रोकर बुरा हाल है।