पीलीभीत: अधिवक्ता के मुंशी ने आत्मदाह कर दे दी जान, मचा हड़कंप

पीलीभीत: अधिवक्ता के मुंशी ने आत्मदाह कर दे दी जान, मचा हड़कंप

पीलीभीत, अमृत विचार। एक अधिवक्ता के यहां बतौर मुंशी काम करने वाले बुजुर्ग ने आत्मदाह कर जान दे दी। आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग को देख कालोनी में हड़कंप मच गया। जब तक लोगों ने आग बुझाई, उनकी जान जा चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक अधिवक्ता के यहां बतौर मुंशी काम करने वाले बुजुर्ग ने आत्मदाह कर जान दे दी। आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग को देख कालोनी में हड़कंप मच गया। जब तक लोगों ने आग बुझाई, उनकी जान जा चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। मगर, खुदकुशी की वजह कोई नहीं बता सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

आवास विकास कालोनी के निवासी अशोक चावला (60) पुत्र किशनलाल एक अधिवक्ता के यहां मुंशी के तौर पर काम करते थे। उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। गुरुवार सुबह पत्नी रोज की तरह स्कूल चली गई। बेटा और पुत्रवधु बाहर गए हुए थे। इस दौरान अशोक चावला कालोनी में ही पार्क के पास पहुंचे। कुछ देर खड़े रहे। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही खुद को आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर कालोनी के लोग जमा हो गए।

इसके बाद किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। कई लोगों से बातचीत की गई, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा नेता के गुर्गों की हाईवे पर गुंडई, वीडियो वायरल