पीलीभीत : 45 मरीजों की जांच, 14 में मिला डेंगू

पीलीभीत : 45 मरीजों की जांच, 14 में मिला डेंगू

पीलीभीत, अमृत विचार। बदलते मौसम के बीच डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है।साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे 45 बुखार के मरीजों को डेंगू संदिग्ध मानकर उनकी जांच की गई। तो 14 मरीजों में डेंगू के …

पीलीभीत, अमृत विचार। बदलते मौसम के बीच डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है।साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे 45 बुखार के मरीजों को डेंगू संदिग्ध मानकर उनकी जांच की गई। तो 14 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। सूचना मिलने पर मलेरिया टीम ने मरीजों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। साथ ही मरीजों के घरों पर जाकर टीम ने दवा का छिड़काव कराया।

मलेरिया विभाग के अनुसार सोमवार को पूरे जिले में कुल 45 मरीजों की एनएस-1 कार्ड से जांच की गई। इसमें 18 जांचें जिला अस्पताल में की गई। डॉक्टरों ने इन मरीजों में लक्षण देख उनकी डेंगू की जांच की। इसमें शहर के मोहल्ला मोहम्मद वासिल, सुनगढ़ी, जोशी टोला, देश नगर में एक-एक और मोहल्ला केसरी सिंह में दो और दाे पुरानी पीलीभीत के मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इनके अलावा जहानाबाद के गाँव गौनेरी दान में एक, शाहजहांपुर के खुटार और बरेली के नवाबगंज के एक-एक मरीज में डेंगू के लक्षण मिले है। इन मरीजों ने शहर की एक प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी। इनमें दो मरीजों को शहर के निजी अस्पताल से इलाज चल रहा है। बाकी अन्य मरीज दवा लेकर अपने घरों को लौट गए। मलेरिया की टीम ने गांव में जाकर मरीजों के घरों में लार्वा तलाशने के साथ दवा का छिड़काव कराया।

अस्पतालों में मिली सूचना के अनुसार 14 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले थे। सभी के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है। मरीजों की निगरानी कराई जा रही है। दवा का छिड़काव भी कराया गया है।— राजीव मौर्या सहायक जिला मलेरिया अधिकारी