पीलीभीत: तराई में सक्रिय आठ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

पीलीभीत: तराई में सक्रिय आठ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। जनपद भर में अस्पताल, बरात घर और अन्य भीड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ऑटो लिफ्टर बरखेडा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आठ ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की गई 10 बाइक बरामद कर ली। सभी को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। जनपद भर में अस्पताल, बरात घर और अन्य भीड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ऑटो लिफ्टर बरखेडा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आठ ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की गई 10 बाइक बरामद कर ली। सभी को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

तराई का इलाका नेपाल और उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में बाइक चोर गैंग लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। बीते एक माह से ऑटो लिफ्टर सिलसिले वार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिससे खाकी की टेंशन बढ़ गयी थी। एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने एसओजी टीम और थाना पुलिस को लगाया था। सभी टीमे सुरागरसी में लगी रही, लेकिन बरखेड़ा पुलिस की मेहनत रंग लाई। एसओ उदयवीर सिंह ने अपना नेटवर्क सक्रिय किया और सफल भी हुए। एक सूचना पर टीम के साथ गाजीपुरकुंडा के पास दबिश दी।

फिर आठ आरोपी बरेली जनपद के क्योलड़िया निवासी बादशाह उर्फ वीर बहादुर, ग्राम बिजा राजू उर्फ राजवीर, बरखेडा के जिरोनिया निवासी ओमपाल, बीसलपुर के किशनी गांव निवासी सुरेंद्र पाल, विक्रमपुर गांव निवासी हरिनंदन, बिलसंडा के मुड़िया बिलहरा निवासी श्याम बहादुर, बरखेड़ा के जिरोनिया निवासी हरप्रसाद, राजू उर्फ राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 10 चोरी की बाइक, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए। शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बागपत की दौड़ लगाई मगर सिपाही पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई