हल्द्वानी: पेंशनर्स बोले- सुविधाएं देने के बजाय जेब पर डाका डाल रही है सरकार

हल्द्वानी: पेंशनर्स बोले- सुविधाएं देने के बजाय जेब पर डाका डाल रही है सरकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेंशनर्स संघर्ष समिति ने गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती का विरोध किया है। गुस्साए पेंशनर्स ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस प्रांगण में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संयोजक मंडल के सदस्य जगदीश चंद्र तिवारी और वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेंशनर्स संघर्ष समिति ने गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती का विरोध किया है। गुस्साए पेंशनर्स ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस प्रांगण में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

संयोजक मंडल के सदस्य जगदीश चंद्र तिवारी और वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा निशुल्क मिलती थी लेकिन वर्तमान सरकार ने योजना को बंद कर दिया है। अब सरकार गोल्डन कार्ड के नाम पर एक हजार रुपये तक की कटौती कर रही है।

उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के नाम पर कटौती हो रही है लेकिन अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। अगर जल्द सरकार ने पेंशनरों की मांग पर निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।