Pakistan: पंजाब विधानसभा में महिला नेताओं के बीच मारपीट, एक-दूसरे के खींचे बाल…देखें वीडियो

Pakistan: पंजाब विधानसभा में महिला नेताओं के बीच मारपीट, एक-दूसरे के खींचे बाल…देखें वीडियो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच पंजाब प्रांत विधानसभा में रविवार को महिला विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और बाल खींचती नजर आ रही हैं। इस दौरान पुरुष विधायकों ने बीच में आकर महिलाओं को लड़ने …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच पंजाब प्रांत विधानसभा में रविवार को महिला विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और बाल खींचती नजर आ रही हैं। इस दौरान पुरुष विधायकों ने बीच में आकर महिलाओं को लड़ने से रोका। पोस्ट के मुताबिक, महिला विधायकों के बीच यह विवाद पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने को लेकर हुआ।

पंजाब विधानसभा का सत्र छह अप्रैल तक के लिए स्थगित
रविवार को पंजाब विधानसभा का सत्र सदन के नए नेता और मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बुलाया गया था।लेकिन, नेशनल असेंबली की तरह पंजाब विधानसभा में भी बिना वोटिंग के छह अप्रैल तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सत्र के स्थगित होने के बाद सरकार और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसमें महिला विधायक भी शामिल थीं।

रविवार को ही गवर्नर बने हैं चीमा
पंजाब के पूर्व गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को रविवार सुबह ही पद से हटा दिया गया था, इसके बाद पंजाब से PTI नेता ओमर सरफराज चीमा को गवर्नर बनाया गया। पाकिस्तान सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि सरवर को गवर्नर पद से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कैद-ए-आजम) पार्टी के नेता चौधरी परवेज इलाही के कहने पर हटाया गया।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति अल्वी बोले- पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक इमरान खान पद पर बने रहेंगे