पाकिस्तान: इस्लामाबाद में सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हाई अलर्ट पर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डॉन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेड जोन में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और राजधानी के निकास और प्रवेश बिंदुओं की …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सभी सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डॉन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेड जोन में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और राजधानी के निकास और प्रवेश बिंदुओं की जांच के अलावा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “अनावश्यक आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।” नागरिकों से पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। इसने आगे कहा कि रेड जोन में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। राजधानी पुलिस की खुफिया इकाई ने भी संबंधित विभागों को भी सतर्क कर दिया है।

एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचना के आधार पर और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया था। यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस प्रकार की सूचना मिली है, प्रवक्ता ने कहा, “ यह गोपनीय दस्तावेज है।”

ये भी पढ़ें:- एल्युमीनियम एयर बैटरी के उत्पादन के लिए भारत और इजराइल की प्रमुख कंपनियों के बीच समझौता