मथुरा में मंदिर मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य को विपक्ष ने घेरा…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या और वाराणसी में मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में भी मंदिर निर्माण की तैयारी के दावे पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर मौर्य के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या और वाराणसी में मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में भी मंदिर निर्माण की तैयारी के दावे पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर मौर्य के दावे को विशुद्ध राजनीतिक करार देते हुये कहा कि अब जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चेहरा बेनकाब हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मिश्रा किसी मुगालते में न रहें, जनता अब भाजपा के ऐसे दावों के झांसे में नहीं आयेगी। मिश्रा ने कहा कि विकास के सभी मोर्चों पर नाकाम रही भाजपा का असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। उल्लेखनीय है कि मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाने की तैयारी शुरु होने का दावा किया है।

पढ़ें: सपा सरकार में ही बना था प्रदेश का सबसे बड़ा चहलारी पुल: श्यामजी शुक्ला

मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को किसी और मंदिर के निर्माण का दावा करने से पहले अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये एकत्र हुये चंदे की चोरी का जवाब देना पड़ेगा।

सिंह ने भाजपा को ‘चंदा चोर’ करार देते हुये कहा,“भाजपा ने पहले अयोघ्या में चंदा चोरी की और फिर काशी में तमाम मंदिरों को तोड़ दिया। यह वहीं भाजपा है जो अयोध्या में पिछले डेढ़ साल में मंदिर की नींव भरने का काम भी पूरा नहीं कर पायी वह भाजपा नया मंदिर कैसे बना पायेगी। इनका पूरा ध्यान चंदा चोरी करने में है।