नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 29 सितंबर 2024 को शुरू होगा परिचालन

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 29 सितंबर 2024 को शुरू होगा परिचालन

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। उत्तरी भारत की आर्थिक प्रगति के इंजन के रूप में देखे जा रहे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का काम शिलान्यास के 1095 दिनों में पूरा करके 29 सितंबर 2024 को परिचालन आरंभ करने का लक्ष्य तय किया गया है। …

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। उत्तरी भारत की आर्थिक प्रगति के इंजन के रूप में देखे जा रहे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का काम शिलान्यास के 1095 दिनों में पूरा करके 29 सितंबर 2024 को परिचालन आरंभ करने का लक्ष्य तय किया गया है। पीएम मोदी गुरुवार सुबह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम आदि मौजूद रहेंगे। राज्य की योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने अपर मुख्य सचिव (नागर विमानन) एस पी गोयल और यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणवीर सिंह सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ निरंतर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की।

पढ़ें: बाराबंकी: पुलिस का खुलासा, चाचा और फूफा ने गला दबाकर की थी मंजू की हत्या

अपर मुख्य सचिव गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हवाई अड्डे के लिए आवश्यक करीब 6200 हेक्टेयर जमीन में से पहले चरण के निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। सभी प्रकार की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकीं हैं। निर्माण करने वाली कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की भारतीय इकाई ने निर्माण की पूरी योजना तैयार कर ली है। पहले चरण में एक रनवे व एक टर्मिनल के साथ निर्माण शिलान्यास के 1095 दिनों के भीतर किया जाएगा।

इसके बाद 29 सितंबर 2024 में पहली यात्री अथवा कार्गो उड़ान संचालित होने लगेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्माण की समयावधि को लेकर बहुत कठोर शर्तें रखीं हैं। निर्माण में देरी होने पर कड़े दंडात्मक प्रावधान रखे हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के अधिग्रहण के पश्चात 3002 परिवारों के पुनर्वास का कार्य भी पूरा हो गया है। सूत्रों के अनुसार नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लोकप्रिय बनाने व ग्राहकों में स्थापित करने के लिए शुरुआत यूजर यानी उपयोगकर्ता शुल्क दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काफी कम रखा जाएगा। यह करीब चार सौ रुपए प्रति यात्री तक हो सकता है।