ओन्स जेब्युर ने विंबलडन में भी रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला खिलाड़ी बनी

ओन्स जेब्युर ने विंबलडन में भी रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला खिलाड़ी बनी

विंबलडन। अपने नाम के आगे ‘पहली बार’ कई कारनामे करने की उपलब्धि दर्ज कराने वाली ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर विंबलडन के अंतिम चार में जगह बनाकर किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली ट्यूनीशिया की …

विंबलडन। अपने नाम के आगे ‘पहली बार’ कई कारनामे करने की उपलब्धि दर्ज कराने वाली ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर विंबलडन के अंतिम चार में जगह बनाकर किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय खिलाड़ी ने मंगलवार को एक कदम आगे बढ़ते हुए सेंटर कोर्ट पर मैरी बोजकोवा को 3-6, 6-1, 6-1 हराया।

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जेब्युर ने कहा, ‘‘यह काफी मायने रखता है। मैं लंबे समय से उम्मीद कर रही थी कि मैं यहां पहुंच पाऊंगी। मैं (मोरक्को के पूर्व खिलाड़ी) हिचाम अराजी से बात करती थी और वह मुझे कहते थे कि अरब देशों के खिलाड़ी हमेशा क्वार्टर फाइनल में हार जाते हैं और हम इससे आजिज आ चुके हैं। कृप्या करके इस क्रम को तोड़ो। मैंने कहा कि मित्र मैं ऐसा करने का प्रयास करूंगी।’’

जेब्युर ने प्रयास किया और वह ऐसा करने में सफल रही। सेमीफाइनल में जेब्युर का सामना उनकी तरह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली जर्मनी की तात्याना मारिया से होगा। जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी ने अपने बच्चों के जन्म के कारण दो बार टेनिस से ब्रेक लिया और ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी। मारिया ने 35वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 22 साल की ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराया।

ये भी पढ़ें:- DGCA ने स्पाइसजेट एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस किया जारी, पिछले दिनों हुईं खराबी की घटनाओं पर मांगा जवाब

ताजा समाचार

Hardoi news: बेटे की शादी के 10 दिन पहले ही बाप ने किया सुसाइड 
मुरादाबाद: श्री राम जन्मोत्सव के साथ-साथ होगा मतदान का संकल्प, शिव मंदिर पर हुई राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक
बहराइच: खेत में जाकर सीडीओ ने कटवाई गेहूं की फसल, क्रय केंद्रों पर ही किसानों से बिक्री करने की अपील
UPSC Result: अंबेडकरनगर के आकाश ने यूपीएससी में हासिल की 20वीं रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता
गुजरात: AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सुनीता केजरीवाल का भी लिस्ट में नाम शामिल
ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शैली से निपटने के लिए बेहतर पासिंग और तालमेल की जरूरत : रूपिंदर पाल सिंह