भारत में जल्द लॉन्च होंगे Oneplus ये कम दाम के टीवी, जानें फीचर्स

भारत में जल्द लॉन्च होंगे Oneplus ये कम दाम के टीवी, जानें फीचर्स

वनप्लस अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए स्मार्टफोन के साथ ही अब टीवी लाने की तैयारी में है। कंपनी कथित तौर पर अभी अपने अगली सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 सीरीज पर काम कर रही है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार वनप्लस अब जल्द ही भारत में दो नए वनप्लस टीवी लॉन्च करने …

वनप्लस अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए स्मार्टफोन के साथ ही अब टीवी लाने की तैयारी में है। कंपनी कथित तौर पर अभी अपने अगली सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 सीरीज पर काम कर रही है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार वनप्लस अब जल्द ही भारत में दो नए वनप्लस टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जो की फीचर्स और दाम दोनों में ही दर्शकों के दिल पर राज करेगा।

वनप्लस 32-इंच और 43-इंच डिस्प्ले आकारों में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत काफी कम होगी और ये नवीनतम Google TV OS पर चलेंगे। वनप्लस टीवी लाइनअप में फिलहाल तीन सीरीज, फ़्लैगशिप के लिए क्यू सीरीज, बजट के लिए वाई-सीरीज और मिड-रेंज के लिए यू-सीरीज शामिल हैं।

यह अनुमान लगाया गया है कि आने वाले टीवी को वाई-सीरीज में रखा जा सकता है और यह सीधे तौर पर रियलमी, श्याओमी और सेगमेंट के अन्य स्मार्ट टीवी को टक्कर देगा। हालांकि, मुकुल शर्मा ने फिलहाल लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि स्मार्ट टीवी को अगले साल 2022 में पेश किया जा सकता है।

पिछले दिनों सामने आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो में 6.7-इंच 1440p डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz ताजा दर प्रदान करता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।

स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हमें उम्मीद है कि वनप्लस का यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यह Android 12-आधारित ColorOS या OxygenOS कस्टम इंटरफेस पर चल सकता है।

ये भी पढ़े-

सावधान! WhatsApp पर आया KBC का मैसेज करोड़पति नहीं कर देगा कंगाल, झट से करें ये काम