भारत में दस्तक देने को तैयार OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च

भारत में दस्तक देने को तैयार OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च

OnePlus Nord 2T की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। फोन को भारत में 1 जुलाई 2022 की शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। OnePlus कंपनी की वेबसाइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल लिस्ट कर दी गई है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव अमेजिन इंडिया (Amazon India) से होगी। फोन दो कलर ऑप्शन Shadow Grey …

OnePlus Nord 2T की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। फोन को भारत में 1 जुलाई 2022 की शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। OnePlus कंपनी की वेबसाइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल लिस्ट कर दी गई है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव अमेजिन इंडिया (Amazon India) से होगी। फोन दो कलर ऑप्शन Shadow Grey और Jade Fog में आएगा। फोन को पिछले माह चीन में लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 80W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा के साथ आएगा।

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। हालांकि फोन की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। फोन की खरीद पर 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पैनल सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भी सुविधा होगी।

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा -वाइड लेंस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 2MP मोकोक्रोम सेंसर सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP सेंसर सपोर्ट दिया गया है। OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन को 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।

ये भी पढ़े –ASUS ROG Phone 6 लुक देखकर दीवाने हुए स्मार्टफोन यूजर्स, लॉन्च को लेकर आया बड़ा अपडेट

ताजा समाचार

'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा
Kanpur Dehat Crime: पति कमरे में सो रहा था; पत्नी घर में ये कांड करके कागजात समेत हुई फरार...पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश धर्मांतरण अधिनियम वैवाहिक प्रकृति वाले सभी रिश्तों के लिए आवश्यक: हाईकोर्ट
मुख्तार अंसारी की मौत पर पीलीभीत में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही फोर्स