नैनीताल जिले में बारिश के चलते एक स्टेट हाईवे और दो ग्रामीण मार्ग बाधित

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में हुई भारी बारिश से एक राज्य मार्ग समेत तीन मार्ग बाधित हैं। तीनों मार्गों पर आवागमन शुरू करने के लिए काम शुरू हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, जनपद में बीती चार अगस्त की रात से हो रही लगातार बारिश से राज्य मार्ग नैनीताल-भवाली, ग्रामीण मार्ग न्योना …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में हुई भारी बारिश से एक राज्य मार्ग समेत तीन मार्ग बाधित हैं। तीनों मार्गों पर आवागमन शुरू करने के लिए काम शुरू हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, जनपद में बीती चार अगस्त की रात से हो रही लगातार बारिश से राज्य मार्ग नैनीताल-भवाली, ग्रामीण मार्ग न्योना ब्यासी और कांडा डोमास –फफरिया बाधित हो गए है। राज्य में लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल, ग्रामीण मार्ग में पीएमजीएसवाई व निर्माण खंड रामनगर ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही तीनों मार्गों पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद है। वहीं बारिश से अब तक एक पशु की मौत हुई जबकि आठ घायल हुए हैं वहीं एक गौशाला भी ध्वस्त हुई है।

हल्द्वानी में बरसे बदरा: जिले में बारिश का औसत 3.1 मिमी रहा। वहीं सबसे ज्यादा बारिश हल्द्वानी में 11 मिमी, फिर नैनीताल में 5.5 मिमी, मुक्तेश्वर में 5.2, धारी में 4 और कालाढूंगी में 1 मिमी हुई। रामनगर, बेतालघाट और कोश्याकुटौली में बारिश नहीं हुई।