शक्तिफार्म: नशे के खिलाफ मुहिम का ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने किया समर्थन

शक्तिफार्म: नशे के खिलाफ मुहिम का ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने किया समर्थन

शक्तिफार्म, अमृत विचार। क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए बैडमिंटन खेल का आयोजन किया। रविवार को निर्मल नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर अतिथि युवा विधायक सौरभ बहुगुणा व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज …

शक्तिफार्म, अमृत विचार। क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए बैडमिंटन खेल का आयोजन किया।

रविवार को निर्मल नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर अतिथि युवा विधायक सौरभ बहुगुणा व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान के कृष्ण पद मंडल ने किया। इस दौरान विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमारा मकसद युवाओं को नशे से दूर ले जाते हुए खेल की तरफ प्रोत्साहित करने का है।

ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने कहा कि मेरा सपना है कि आगामी ओलंपिक खेल में उत्तराखंड से मेरे अलावा मेरे और भी साथी प्रतिभाग करें और भारत को मेडल जीताकर गौरवान्वित करें। उन्होंने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का समर्थन करते साथ देने की बात कही।

इस दौरान गीता सरकार, जितेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, रवि मजूमदार, रवि सरकार, दीपक हालदार, विकास हालदार, समीर साना, नीलिमा मजूमदार, प्रसनजीत, कल्पना, दिनेश घोष, परिनीता आदि मौजूद रहे।