NZ vs ENG : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड को आखिरी मैच में सात विकेट से हराया

NZ vs ENG : इंग्लैंड ने 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड को आखिरी मैच में सात विकेट से हराया

लीड्स। जो रूट (86), ओली पोप (82) और जॉनी बेयरस्टो (71) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस सीरीज़ से पहले इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सवालों से घिरी हुई थी, लेकिन कोच ब्रेंडन मैकुलम और …

लीड्स। जो रूट (86), ओली पोप (82) और जॉनी बेयरस्टो (71) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस सीरीज़ से पहले इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण सवालों से घिरी हुई थी, लेकिन कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में टीम ने ‘मेकस्टोक्स एरा’ की शुरुआत जीत के साथ करके सभी आलोचकों को शांत कर दिया है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा था और पांचवे दिन सोमवार को इंग्लैंड को 113 रन और बनाने थे। इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 296 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 3-0 से सफाया कर दिया। इंग्लिश टीम ने 183/2 से शुरू करते हुए पोप का विकेट जल्दी गंवा दिया।

108 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 82 रन बनाने वाले पोप को टिम साउदी ने बोल्ड किया, लेकिन इसके बाद क्रीज़ पर आये बेयरस्टो की धुंआधार बल्लेबाज़ी की मदद से इंग्लैंड ने आसानी से जीत दर्ज की। अपनी पिछली दो पारियों में शतक (136, 162) लगाने वाले बेयरस्टो ने 43 गेंदें खेलकर नौ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रन बनाये। उनके साथ रूट भी 125 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 86 रन पर नाबाद रहे। बेयरस्टो ने माइकल ब्रेसवेल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त किया। न्यूज़ीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर
न्यूज़ीलैंड:329 और 326
इंग्लैंड: 360 और 296/3

ये भी पढ़ें : SLW vs INDW : श्रीलंका ने आखिरी टी-20 मैच जीता, भारत ने 2-1 से सीरीज