स्वास्थ्य सहयोग पर NSIC का समझौता ज्ञापन, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री नारायण राणे ने किया हस्ताक्षर

नई दिल्ली। स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) और आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री नारायण राणे की उपस्थिति में यहां एनएसआईसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के …

नई दिल्ली। स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) और आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री नारायण राणे की उपस्थिति में यहां एनएसआईसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

समझौते के अनुसार एनएसआईसी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन लिमिटेड के साथ सहयोग करेगी। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव बी बी स्वैन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर एनएसआईसी के अध्यक्ष और महाप्रबंधक गौरांग दीक्षित और एएमटीजेड के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा ने हस्ताक्षर किए। राणे ने कहा कि एनएसआईसी और एएमटीजेड के बीच इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर स्वास्थ्य क्षेत्र में एमएसएमई की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि दोनों संगठन अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में एमएसएमई के लिए वैश्विक गठबंधन बनाने और इस क्षेत्र के लिए कुशल जनशक्ति बनाने के साथ-साथ नवीनतम चिकित्सा तकनीकों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट अवसर पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढे़ं:-आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग का दल हिमाचल प्रदेश व गुजरात का करेगा दौरा

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: अब जांच के लिए नहीं होगा भटकना, मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीनें...जानिए कौन-कौन सी हो सकेंगी जांच 
लखनऊ: फर्जी कागज बनवाकर जिम पर कर लिया कब्जा, मशीनें और फर्नीचर बेचकर हड़पे 65 लाख, पीड़ित संचालक ने दर्ज कराई FIR
Fatehpur: कच्ची कोठरी ढहने से मलबे में दबी युवती; मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बदायूं: आदेश का अनुपालन न करने पर बिल्सी कोतवाल तलब, 6 अप्रैल तक मांगा लिखित जवाब
Bareilly News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें
Lok Sabha Elections: सपा ने अब इस सीट पर बदला प्रत्याशी, डॉ. महेंद्र नागर को बनाया उम्मीदवार