अब मां के साथ बच्चे का सफर होगा आरामदायक, Indian Railway ने ट्रेन में लगवाई यह स्पेशल सीट

अब मां के साथ बच्चे का सफर होगा आरामदायक, Indian Railway ने ट्रेन में लगवाई यह स्पेशल सीट

लखनऊ। ट्रेन में नवजात और छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है। इन दिक्कतों को दूर करने के उपाय की तरफ पहला कदम बढ़ाया गया है। रेल प्रशासन ने छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को बेबी बर्थ देने की व्यवस्था की है। बता दें अभी लखनऊ-नई दिल्ली के बीच …

लखनऊ। ट्रेन में नवजात और छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है। इन दिक्कतों को दूर करने के उपाय की तरफ पहला कदम बढ़ाया गया है। रेल प्रशासन ने छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को बेबी बर्थ देने की व्यवस्था की है।

बता दें अभी लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल(12229-30) के एसी-कोच में विशेष बर्थ की व्यवस्था की गई है। बता दें कि रेलवे बच्‍चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्‍त किराया नहीं लेगा. इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा. इसमें दो बर्थ की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस सुविधा के बाद नवजात के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी।

रेलवे के अनुसार रविवार की रात को लखनऊ से चली ट्रेन के बी-4 कोच (संख्या-194129) की बर्थ 12 व 60 को अलग से बेबी सीट जोड़ी गई है। एक्सट्रा सीट से महिलाएं अपने नवजात के संग आराम से ट्रेन में सफर कर सकेगी। खास यह कि बेबी सीट को जरुरत पर फोल्ड भी किया जा सकता है।

पढ़ें- मुंबई: तकनीकी खामी के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं में विलंब

ताजा समाचार

Kanpur: जवानों की रक्षा करेगी हल्की बुलेट प्रूफ जॉकेट; DMSRDE ने की विकसित, किस तरह करेगी वीरों की रक्षा?...पढ़ें
शत-प्रतिशत मतदान से पूरा होगा 400 पार का संकल्प :वेदप्रकाश 
दिल्ली: इंडिया गेट के पास आइसक्रीम बेचने वाले व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, पकड़ा गया आरोपी 
क्या आप लंबे समय तक अकेले खुश रहेंगे? इसका जवाब आपकी जुड़ाव शैली पर निर्भर हो सकता है
लोकसभा चुनाव 2024: गरजेंगे मोदी, योगी, नड्डा! तो राहुल, प्रियंका और अखिलेश भी भरेंगे हुंकार
CM योगी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी! कहा-मेरा घर इमामगंज में है, बुलडोजर चला कर दिखाएं-काट डालूंगा