FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप की ओपनिंग में बदलाव, जानें किस दिन खेला जाएगा पहला मैच

FIFA World Cup 2022 : फीफा विश्व कप की ओपनिंग में बदलाव, जानें किस दिन खेला जाएगा पहला मैच

जिनेवा। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने इस साल के आखिर में कतर में होने वाले विश्व कप को एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया है। अब यह टूर्नामेंट 20 नवंबर को शुरू होगा। विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच 20 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा। फीफा …

जिनेवा। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने इस साल के आखिर में कतर में होने वाले विश्व कप को एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया है। अब यह टूर्नामेंट 20 नवंबर को शुरू होगा। विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच 20 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा। फीफा ने फैसला विश्व कप को 28 के बजाय 29 दिन का करने के निर्णय के 101 दिन बाद किया है।

फीफा की समिति ने नए फैसले को मंजूरी दी। इस फैसले में हस्ताक्षर करने वालों में फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और छह महाद्वीपीय फुटबॉल निकायों के अध्यक्ष शामिल थे। फीफा ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। इसका खुलासा बुधवार को किया गया जबकि पिछले साल से ही विश्व भर में टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

फीफा ने प्रशंसकों की यात्रा योजना प्रभावित होने के संदर्भ में गुरुवार को कहा, ‘‘ फीफा इस फैसले से प्रभावित होने वाले किसी भी मुद्दे पर प्रत्येक मामले के हिसाब से निबटने की कोशिश करेगा।’’ कतर अब 20 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के बाद शाम सात बजे इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप में पदार्पण करेगा। इससे पहले उसे यह मैच 24 घंटे बाद 21 नवंबर को खेलना था।

मूल कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह का आयोजन कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से पहले ही करने की योजना थी जबकि यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच होता। तब उद्घाटन समारोह के लिए इंग्लैंड और ईरान के बीच होने वाले मैच के बाद केवल एक घंटे का समय रहता। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एक अप्रैल को जब विश्वकप के ड्रॉ डाले गए थे तब पहला मैच कतर का क्यों नहीं रखा गया था। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 21 नवंबर को दोपहर एक बजे नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था। यह मैच अब इसी तिथि को शाम सात बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अब शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान

ताजा समाचार

IPL 2024 : क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने खेली अविश्वसनीय पारी, जानिए क्या बोले हार्दिक पांड्या?
हरदोई: भाइयों में हुआ विवाद, बीच बाजार में भाई और भतीजों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 
Hamirpur: बिवांर एसओ पर दरोगा ने फर्जी केस मे फंसाने का लगाया आरोप...पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर लगाई गुहार
प्रयागराज में मतदान से पहले 7000 लोग किए गए पाबंद, 32000 लाइसेंसी असलहे जमा
मुरादाबाद: अयोध्या के राम मंदिर और विकास के मुद्दे पर हो रही वोटिंग, कहीं बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
Kannauj Murder: शराब के नशे में बेटे ने ईंट से कुचलकर की पिता की हत्या...वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार