नोएडा: मारा गया कुख्यात बदमाश अजय कालिया, यूपी एसटीएफ को ऐसे मिली सफलता

नोएडा: मारा गया कुख्यात बदमाश अजय कालिया, यूपी एसटीएफ को ऐसे मिली सफलता

नोएडा। यूपी एसटीएफ को आज बुधवार को उस वक्त बड़ी सफलत मिली जब कुख्यात अपराधी अजय कालिया को एक एन काउंटर मार गिराया। दरसअल अजय कालिया की तलाश यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों के पुलिस को थी। अजय कालिया के नोएडा में छिपे होने की भनक लगते ही यूपी एसटीएफ ने नोएडा पुलिस की मदद …

नोएडा। यूपी एसटीएफ को आज बुधवार को उस वक्त बड़ी सफलत मिली जब कुख्यात अपराधी अजय कालिया को एक एन काउंटर मार गिराया। दरसअल अजय कालिया की तलाश यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों के पुलिस को थी। अजय कालिया के नोएडा में छिपे होने की भनक लगते ही यूपी एसटीएफ ने नोएडा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उसे सरेंडर करने को कहा तो वह फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अजय को गोली लग गई।

गोली लगने के बाद अजय कालिया को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अजय पर दो लाख रुपये का इनाम था। खबरों के मुताबिक अजय कालिया कई दिनों से नोएडा में छिपा हुआ था और किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। ज्ञात हो कि अजय कालिया के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, बदायूं और हरियाणा के पलवल-रेवाड़ी में तमाम मुकदमे दर्ज हैं।

मथुरा पुलिस ने अजय के ऊपर एक लाख और अलीगढ़-हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। बता दें कि अजय कालिया अपने दूसरे साथियों के साथ खासतौर से हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर लूट करता था। चलते हुए वाहनों को किसी तरह से रोककर उन्हें लूटता था। पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान रेप के आरोप भी अजय कालिया पर लगे हैं।

बावरिया से रखता है ताल्लुक
पुलिस के मुताबिक अजय कालिया घुमंतू जाति बावरिया से ताल्लुक रखता था और गैंग का लीडर बताया जा रहा है। अजट कालिया हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला था। रेवाड़ी में इस जाति के बहुत सारे लोग रहते हैं। वो लूट, डकैती और रेप की वारदात को अंजाम देता था।

ताजा समाचार

Etawah: सीएम योगी बोले- 'सपा सरकार में माफियाओं को खिलाई जाती थी बिरयानी', सरकार की गिनाई उपलब्धियां
शाहजहांपुर: दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी को दिया तलाक और कर लिया दूसरा निकाह, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा
बहराइच: इलेक्ट्रिक शॉप से नकदी समेत हजारों की चोरी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
रुद्रपुर: दवा लेने जा रहे युवक पर बाइक सवारों ने की फायरिंग
युगांडा के खिलाड़ी टी20 विश्व कप में जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए तैयार हैं : अल्पेश रमजानी