नोएडा: एटीएम कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, जाने कैसे हुआ हादसा

नोएडा: एटीएम कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, जाने कैसे हुआ हादसा

नोएडा। थाना फेस-3 के सेक्टर-65 में एटीएम कार्ड और दूसरे प्लास्टिक कार्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार देर रात भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों तक कोशिश की तब जाकर आग पर काबू पाया गाया। जेसीबी की मदद से फैक्ट्री का शटर और शीशा …

नोएडा। थाना फेस-3 के सेक्टर-65 में एटीएम कार्ड और दूसरे प्लास्टिक कार्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार देर रात भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों तक कोशिश की तब जाकर आग पर काबू पाया गाया। जेसीबी की मदद से फैक्ट्री का शटर और शीशा तोड़ा गया था। इस हादसे से फैक्ट्री का करोड़ो का माल जल कर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड के मुख्य अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 65 के सी-ब्लॉक में देर रात 2 बजे के करीब आग लग गई थी। आग क्यों या कैसे लगी थी अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए बहुत मशक्कत की तब जाकर 4 घंटे में आग कुछ कम हुई।अरुण कुमार सिंह से जब आग जल्दी न बुझ पाने का कारण पूठा गया तब उन्होंने बताया कि कंपनी में प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाए जाते थे जिसके चलते आग से जहरीला धुंआ निकल रहा था, इस वजह से आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। आपको बता दें कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन फैक्ट्री का एक-एक समान राख हो गया।