एनएलसी इंडिया ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

एनएलसी इंडिया ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल एनएलसी इंडिया द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार एनएलसी द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक …

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल एनएलसी इंडिया द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार एनएलसी द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएलसी की ऑफिशियल साइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 10 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक सक्रिय रहेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा 481 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के अलावा किसी विषय में डिग्री है, वे नॉन-इंजीनियरिंग अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, ‘ट्रेनीज एंड अप्रेंटिसशिप’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें – Advt. नंबर एल एंड डीसी.02/2022.।
स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी अपना विवरण भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

आवेदन कहां भेजें
उम्मीदवारों को भरे हुए पंजीकरण फॉर्म को महाप्रबंधक कार्यालय, भूमि अधिग्रहण विभाग, एनएलसी इंडिया लिमिटेड नेवेली – 607 803 31 के पते पर भेजना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार
ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए निकली सरकारी भर्ती, यहां जानिए डिटेल्स