हल्द्वानी: दूध, तेल, खोया समेत नौ खाद्य नमूने जांच में फेल

हल्द्वानी: दूध, तेल, खोया समेत नौ खाद्य नमूने जांच में फेल

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में नौ खाद्य नमूने में फेल हो गए हैं। इनमें मिक्स मिल्क, भैंस के दूध के दो सैंपल, खोया, कच्ची घानी मस्टर्ड ऑयल, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल और बर्गर के बन के नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। साथ ही एक ब्रांड की बादाम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में नौ खाद्य नमूने में फेल हो गए हैं। इनमें मिक्स मिल्क, भैंस के दूध के दो सैंपल, खोया, कच्ची घानी मस्टर्ड ऑयल, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल और बर्गर के बन के नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। साथ ही एक ब्रांड की बादाम गिरी में फंगस पाए जाने पर उसे खाने के लिए असुरक्षित घोषित किया गया।

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने बताया कि विभाग ने 46 खाद्य पदार्थों के नमूने सितंबर 2021 तक संग्रहित किए थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में नौ खाद्य सैंपल फेल निकले हैं। इनके अतिरिक्त 29 अन्य प्रकरणों में विभागीय कार्रवाई गतिमान है।

जांच रिपोर्ट में मिश्रित दूध, खोया, सोयाबीन ऑयल, टोन्ड मिल्क, पनीर, कुट्टू आटा, बादाम गिरी, खोया पेड़ा, खोया बर्फी, मावा, कच्ची घानी मस्टर्ड ऑयल समेत कई ब्रांडेड कंपनी की खाद्य सामग्री सहित कुल 16 सैंपल मानकों के विपरित पाए गए थे।

टम्टा ने बताया कि कारोबारी जांच के खिलाफ रेफरल प्रयोगशाला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अपील कर सकते हैं। इसके अलावा मस्टर्ड ऑयल, पान मसाला और खुला पनीर से जुड़े तीन मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। वहीं, 10 अन्य प्रकरणों में भी रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।