काठगोदाम से नैनीताल तक 12 मीटर चौड़ा होगा एनएच 87

काठगोदाम से नैनीताल तक 12 मीटर चौड़ा होगा एनएच 87

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेशनल हाइवे 87 (काठगोदम-नैनीताल रोड) परियोजना के तहत 34 किलोमीटर तक 12 मीटर चौड़ीकरण का काम किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से इस परियोजना को तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 70 फीसदी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे पूरा होने के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेशनल हाइवे 87 (काठगोदम-नैनीताल रोड) परियोजना के तहत 34 किलोमीटर तक 12 मीटर चौड़ीकरण का काम किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से इस परियोजना को तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 70 फीसदी सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे पूरा होने के बाद विभाग की ओर से परिवहन मंत्रालय को डीपीआर भेजी जाएगी।

34 किलोमीटर की प्रस्तावित नेशनल हाइवे में काठगोदाम-नैनीताल जिले की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। मार्ग डामरीकरण व चौड़ीकरण होने से जिलेवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। यह जिले का दूसरा नेशनल हाइवे डबल लाइन का होगा। जिसमें 12 मीटर चौड़ी लाइन का विस्तार होगा। चौड़ीकरण मार्ग के दोनों तरफ इंटर लाकिंग पेवर ब्लॉक लगेगा।

हाइवे बनने के बाद हल्द्वानी, नैनीताल सहित आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से बाहर की एक टीम को सर्वे का काम दिया गया था। इस सर्वे कार्य के लिए 40 लाख का बजट जारी हुआ। टीम की ओर से 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार यानी परिवहन मंत्रालय को भेजेगी। जिसके बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा।